Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेयर बाजार में होना है कामयाब तो क्यों न 'ADX' से कर लें जान-पहचान, जानिए क्या है एक्सपर्ट की राय

    ट्रेंड नीचे या ऊपर हो सकता है। इसीलिए ADX को दो इंडिकेटेर्स के साथ दिखाया जाता है। एडीएक्स में आमतौर पर तीन अलग-अलग लाइनें शामिल होती हैं। ये सभी लेटेस्ट ट्रेंड की तरफ इशारा करती हैं। ध्यान रहे कि ADX सिर्फ ट्रेंड की शक्ति को बताएगा।

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 02:23 PM (IST)
    Hero Image
    You Should Know about ADX to be successful in the stock market

    नई दिल्ली, राकेश बंसल। एक पुरानी कहावत है कि 'Trend is your friend', यानी ट्रेंड ही आपका सच्चा दोस्त है। लेकिन सवाल यह है कि इस सच्चे दोस्त को कैसे पहचानेंगे ! आमतौर पर बहुत से ट्रेडर्स की शिकायत होती है कि शेयर खरीदते ही उसका भाव गिर गया या वह सुस्त हो गया। बहुत से लोग यह भी शिकयत करते है कि जैसे उनको उम्मीद थी, शेयर वैसा नहीं चला। इस तरह कि कई परेशानियों से जूझते हुए वे अंत में हताश होकर ट्रेड से एग्जिट कर जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निश्चित तौर पर हायर-टॉप, हायर बॉटम, लोअर-टॉप और बॉटम से ट्रेंड पहचाना जा सकता है। आप ट्रेंड का अंदाजा लगाने के लिए ट्रेंडलाइन भी बना सकते हैं। ट्रेंड की पहचान मूविंग एवरेजिज से भी की जा सकती है, लेकिन इंडिकेटर ऐसा टूल है, जो एक ही झलक में आपको ट्रेंड से जुड़ी सभी जानकारियां दे देता है।

    ADX-एवरेज डायरेक्शनल इंडेक्स

    लोकप्रय इंडिकेटर 'RSI' के आविष्कारक J. Welles Wilder, Jr. ने ADX की भी खोज की थी। ADX ऐसा इंडिकेटर है जिससे आपको ये नहीं पता चलेगा कि शेयर ऊपर जाएगा या नीचे। दरअसल, ADX केवल ट्रेंड की शक्ति को मापता है और हकीकत ये है कि ट्रेंड किसी भी तरफ जा सकता है। 14 दिनों की मूविंग एवरेज के अनुसार ADX की वैल्यू निकलती है, जिससे आप अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं।

    सभी चार्टिंग प्लेटफॉर्म्स पर ADX उपलब्ध है, इसलिए आपको खुद ADX की गणना करने की जरूरत नहीं। आप ADX का इस्तेमाल सभी टाइम फ्रेम पर सकते हैं। चार्ट एक घंटे का हो या एक महीने का, ADX आपको ट्रेंड की स्ट्रैंथ देगा।

    ऐसे समझें ADX की वैल्यू

    ADX की वैल्यू को आप रेंज में बांट सकते हैं। 25 के नीचे ट्रेंड कमजोर होता है, इसी तरह 25 के जितने ऊपर की संख्या आती है, ट्रेंड उतना मजबूत होगा। ADX की लाइन अगर राउंडिंग टॉप बनाए तो इसका मतलब यह है कि ट्रेंड अब फीका पड़ रहा है। इसी तरफ अगर नीचे से ADX की लाइन राउंडिंग बॉटम दिखाए, मतलब शेयर में हलचल बढ़ रही है। अपनी सुविधा के लिए आप ADX चार्ट पर 25 के लेवल पर एक लाइन बना सकते हैं, जिससे एक झलक में आपको ट्रेंड पता चल जाएगा।

        ADX वैल्यू        ट्रेंड की तीव्रता

    • 0-25          कमजोर ट्रेंड
    • 25-50        मजबूत ट्रेंड
    • 50-75        काफी मजबूत ट्रेंड
    • 75-100      एक्सीलेंट ट्रेंड

    ऑप्शन ट्रेडर जरूर करें ADX का इस्तेमाल

    अगर शेयर की ADX वैल्यू 25 के नीचे है, इसका मतलब यह हुआ कि शेयर या फिर इंडेक्स फिलहाल सुस्त है। ऐसे में ऑप्शन राइटर इस बात का फायदा उठा सकता है, क्योंकि राइटर को तब ही फायदा होगा, अगर शेयर/इंडेक्स न चले। प्रीमियम तेजी से घटने पर फायदा होगा। इसी तरह मजबूत ट्रेंड के दौरान खरीदने की रणनीति को भी आजमाया जा सकता है।

    ध्यान रहे यह बात

    ध्यान रहे कि ADX सिर्फ ट्रेंड की शक्ति को बताएगा, इसलिए इसका इस्तेमाल आप अन्य इंडीकेटर्स या फिर प्राइस एक्शन के साथ ही करें। ADX के इस्तेमाल से फॉल्स सिग्नल्स से भी बचाव मुमकिन है।

    डिसक्लेमर: राकेश बंसल शेयर मार्केट के जानकार हैं। प्रकाशित विचार उनके निजी हैं।