किसानों के लिए गेहूं बेचकर मोटा पैसा कमाने का सही समय? घरेलू बाजार में बढ़ी कीमतें; अभी चेक करें ताजा रेट
Wheat Rate Today भारत में गेहूं की कीमतों में पिछले कई दिनों से उछाल देखा जा रहा है। किसानों के लिए इस समय गेहूं की फसल बेचने का सही मौका है। इस समय उन्हें अधिक फायदा हो सकता है। देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग मंडियों में भाव 2400 से 3550 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किए गए हैं।
नई दिल्ली। Wheat Rate Today: इस साल भारतीय बाजारों में गेहूं की कीमतों में उछाल देखा गया है। इसके उलट इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमत निचले स्तर पर हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछे 5 सालों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमत सबसे निचले स्तर पर कारोबार कर रही हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में इसके दामों में तेजी आने से किसानों के लिए फसल बेचकर पैसा कमाने का अच्छा मौका है।
दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की सप्लाई बढ़ने से इसकी कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन भारत में पिछले एक महीने में गेहूं की कीमतों में 1 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई है।
इंटरनेशनल मार्केट में सुस्ती, भारत में तेजी
इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमत पिछले एक सप्ताह में 0.29 फीसदी महंगी हुई है। लेकिन पिछले एक महीने में इसके कीमत में 6 फीसदी की कमी भी देखी गई है। इस साल जनवरी से अब तक इसकी कीमत 8 फीसदी से भी नीचे लुढ़क चुकी हैं। भारत में पिछले एक महीने में गेहूं की कीमत 1 फीसदी से अधिक भाग चुकी है।
भारत में कितने में बिक रहा है गेहूं?
मंडी रेट की बात करें तो आज भारत में 2550 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं (Wheat Rate Today) बिक रहा है। पूरे भारत में गेहूं का औसत मूल्य 2480.00 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें सबसे कम बाजार दर 2400.00 रुपये प्रति क्विंटल और सबसे अधिक 2550.00 रुपये प्रति क्विंटल है। अलग-अलग राज्यों में गेहूं की कीमतें अलग-अलग है।
बात अगर उत्तर प्रदेश की करें तो यूपी में आज यानी 23 अगस्त 2025 को गेहूं का औसत मूल्य ₹2520.5 प्रति क्विंटल है। सबसे कम बाजार मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल है। सबसे महंगा बाजार मूल्य ₹2700 प्रति क्विंटल है।
यह भी पढ़ें- भारत के सबसे बड़े दाल उत्पादक राज्य, 5वें नंबर पर है UP; जानें नंबर एक और दो पर किसका कब्जा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।