Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप टैरिफ का Gold Price पर क्या पड़ेगा असर? अभी खरीद लें या रुके; क्या कहते हैं एक्सपर्ट

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:59 PM (IST)

    भारत और रूसी तेल व्यापार से गुस्सा होकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने का फैसला किया। अब सवाल ये भी उठ रहा है कि ट्रंप टैरिफ का सोने के दामों (Trump Tariffs Impact on Gold Price) पर क्या असर पड़ सकता है। इसे लेकर जानते हैं कि एक्सपर्ट ने क्या कहा?

    Hero Image
    ट्रंप टैरिफ का Gold Price पर क्या पड़ेगा असर?

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया है। इसका अलग-अलग चीजों पर अभी से असर दिखने लगा है। सोने के भाव पर टैरिफ का क्या असर होगा, इसे लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। क्या निवेशकों को सोने को लेकर घबराने की जरूरत है? सोने के दाम आगे बढ़ सकते हैं? इत्यादि सवालों के जवाब जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैरिफ का सोने पर क्या होगा असर?

    जागरण ने ट्रंप टैरिफ और विश्व में चल रही अनिश्चितता का सोने पर क्या असर होगा, इसे लेकर Commodity के एक्सपर्ट अजय केडिया से बातचीत की। ये जानने की कोशिश कि ट्रंप टैरिफ का सोने पर क्या असर हो सकता है।

    आइए जानते हैं, उन्होंने हमें क्या-क्या बताया और निवेशकों को सोने पर क्या सलाह दी?

    Ajay Kediya ने क्या कहा?

    • ट्रंप टैरिफ का सबसे ज्यादा असर जेम्स और ज्वेलरी पर पड़ सकता है। इनमें एडी ज्वेलरी और हीरे शामिल हैं। क्योंकि भारत इन ज्वेलरी को अमेरिका को निर्यात करता है।
    • ट्रंप टैरिफ की वजह से रुपयों की वैल्यू घटी है। इससे सोने की कीमत और मांग पर भी असर देखने को मिला है।
    • सोने और चांदी पर ट्रंप टैरिफ का कोई सीधा असर नहीं होगा।

    ट्रंप टैरिफ के दौरान सोना खरीदें?

    अजेय केडिया ने बताया कि सबसे पहले हमें ये देखना होगा कि सोना खरीदने का उद्देश्य क्या है। मसलन इसे शादी या कंज्यूमर उद्देश्य से खरीदा जा रहा है या निवेश करना चाहते हैं।

    अगर आप इसे कंज्यूमर उद्देश्य से खरीदना चाहते हैं, तो थोड़ा-थोड़ा खरीदे लें।

    अगर ये निवेश के उद्देश्य से लेना है, तो अभी थोड़ा इंतजार करना सही होगा, क्योंकि विश्व अनिश्चितता के बीच सोने के दाम बढ़ सकते हैं। जब इनमें करेक्शन दिखाई दें, तभी इसे खरीदें।