Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Tarriff के बीच कुछ ही हफ्तों में Trump फैमिली ने किप्टोकरेंसी से छापे 11400 करोड़, जमकर बढ़ी दौलत

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    अमेरिकी राजनीति में (Trump Tariff) ट्रंप परिवार फिर चर्चा में है। राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के साथ-साथ परिवार क्रिप्टो कारोबार (Trump crypto) में बड़ा दांव खेल रहा है। ट्रंप परिवार ने क्रिप्टो कारोबार से लगभग 1.3 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है। यह कमाई दो नई कंपनियों से हुई है।

    Hero Image
    राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों के साथ-साथ, परिवार क्रिप्टो कारोबार (Trump crypto) में बड़ा दांव खेल रहा है।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राजनीति और बिज़नेस की दुनिया में एक बार फिर ट्रंप परिवार सुर्खियों में है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां एक ओर अपनी नीतियों और बयानों से वैश्विक चर्चा का हिस्सा बने रहते हैं, वहीं उनका परिवार रियल एस्टेट से आगे बढ़कर अब क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया में भी बड़ा दांव खेल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही हफ्तों में ट्रंप परिवार ने क्रिप्टो कारोबार से लगभग 1.3 अरब डॉलर (करीब 11,443 करोड़ रुपये) का मुनाफा कमाया है। यह कमाई दो नए वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल और अमेरिकन बिटकॉइन कॉर्प (What is Donald Trump's crypto) से हुई है, जो अभी एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन सौदों के बाद ट्रंप परिवार की कुल संपत्ति बढ़कर 7.7 अरब डॉलर हो गई है।

    इसमें उनकी पारंपरिक संपत्तियां जैसे गोल्फ कोर्स और रिसॉर्ट्स के साथ-साथ नई क्रिप्टो होल्डिंग्स भी शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि लगभग 4 अरब डॉलर के टोकन अभी लॉक्ड हैं और उन्हें इस आकलन में शामिल नहीं किया गया है।

    परिवार के सदस्य और क्रिप्टो कारोबार

    ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और एरिक ट्रंप फिलहाल ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष हैं और परिवार के क्रिप्टो पोर्टफोलियो के चेहरों के रूप में सामने आए हैं। एरिक ट्रंप की अमेरिकन बिटकॉइन में हिस्सेदारी लगभग 50 करोड़ डॉलर की बताई गई है।

    यह कंपनी मार्च में वर्चुअल एसेट्स की माइनिंग के लिए लॉन्च हुई थी और सितंबर से इसका व्यापारिक संचालन शुरू हुआ।

    वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल की शुरुआत सबसे छोटे बेटे बैरोन ट्रंप के साथ मिलकर की गई थी। इस कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में अपने टोकन का कारोबार शुरू किया और सार्वजनिक कंपनी Alt5 Sigma से सौदा करके परिवार की संपत्ति में अतिरिक्त 670 मिलियन डॉलर जोड़े।

    आलोचना और विवाद

    ट्रंप परिवार की क्रिप्टो में एंट्री को लेकर अमेरिकी राजनीति में तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। डेमोक्रेटिक सांसदों और नैतिकता के विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार निजी मुनाफा कमा रहा है, जबकि राष्ट्रपति ट्रंप क्रिप्टो सेक्टर के नियमों को आसान बना रहे हैं। इस संभावित हितों के टकराव ने कई सवाल खड़े किए हैं।

    राष्ट्रपति ट्रंप खुद को "क्रिप्टो प्रेसीडेंट" कह चुके हैं। उनका मानना है कि यह टेक्नोलॉजी अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को और मजबूत बना सकती है और डॉलर की वैश्विक स्थिति को भी बेहतर कर सकती है। वहीं, एरिक ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि आज उनकी आधी पेशेवर गतिविधियां क्रिप्टो कारोबार से जुड़ी हैं।