Gold Price Today: 'चांदी में आई तूफानी तेजी', सोना भी चमका, आपके शहर में कितनी हुई कीमत?
19 सितंबर शुक्रवार के दिन चांदी में बाजार खुलते ही तूफानी तेजी (Silver Price Hike) देखने को मिल रही है. सुबह 9.23 बजे 1 किलो चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 1428 रुपये की बढ़ोतरी है। इसमें लगातार उछाल जारी है। वहीं सोने की बात करें तो इसमें भी हल्की उछाल देखी गई है। आइए जानते हैं आपके शहर में सोने और चांदी का दाम कितना हुआ है?

नई दिल्ली। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में तूफानी तेजी देखी गई है। बीते दिनों चांदी में बड़ी गिरावट आई थी। इसके बाद इसकी कीमत में कुछ भी कमी भी हुई। हालांकि आज चांदी में अचानक एक भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
सुबह 9.26 बजे 1 किलो चांदी का भाव 1417 रुपये चढ़ा है। इसकी कीमत अभी 128,549 रुपये चल रही है। सोने की बात करें तो इसमें 333 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी है। 24 कैरेट सोने की कीमत अभी 109,385 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है। आइए सबसे पहले जानते हैं देशभर में चांदी की कीमत कितनी है?
Silver Price Today: कितनी है चांदी की कीमत?
19 सितंबर को चांदी की कीमत में जमकर उछाल देखा जा रहा है। सुबह 10 बजे चांदी की कीमत 1639 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। सुबह 10.01 बजे चांदी का भाव 128639 रुपये प्रति किलो चल रहा है। चांदी ने अब तक 127500 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 128945 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
IBJA में कल यानी 18 सितंबर को 1 किलो चांदी की कीमत 125756 रुपये दर्ज की गई है।
Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?
सुबह 10 बजे 24 कैरेट सोने का भाव 109560 प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसमें 508 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। सोने ने अब तक 109158 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 109678 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
IBJA में कल 10 ग्राम सोने की कीमत 109733 रुपये दर्ज की गई है।
आपके शहर में क्या है कीमत?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।