Silver Rate Today: दौड़ रही है चांदी, इतना बढ़ गया दाम, आगे कितनी जा सकती है कीमत?
सोने की तरह आज लोग चांदी में भी बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं। सोने से ज्यादा चांदी एमसीएक्स पर दौड़ रही है। चांदी की कीमत (Silver Rate Today 14th July) में बड़ा उछाल देखने को मिला है। सुबह 11.25 एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का दाम 114432 रुपये चल रहा है।

नई दिल्ली। चांदी की चमक (Silver Price Today) भी तेज होने लगी है। इसकी बढ़ती कीमत (Silver Rate Today 14 July) को देखते हुए लग रहा है कि चांदी में अच्छा रिटर्न मिल सकता है। अगर आप सोना-चांदी में निवेश करना पसंद करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। चांदी पिछले कई दिनों से अच्छी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रही है।
Silver Price Today: कितनी है कीमत?
सुबह 11.32 बजे एक किलो चांदी का दाम 114419 रुपये चल रहा है। इसने अब तक 113040 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके अलावा 114577 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इसमें अब तक 1724 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी आई है।
चांदी में अब तक 1.53 फीसदी की बढ़ोतरी आई है।
अजय केडिया ने जागरण को चांदी में बढ़ोतरी के कारण बताए हैं। इसके साथ ही ये जानकारी भी दी है कि आगे चांदी कितनी पहुंच सकती है। कल 13 जुलाई को 1 किलो चांदी का दाम 112695 रुपये था।
Gold Price Today: क्या है सोने का भाव?
दोपहर 12.10 बजे 10 ग्राम सोने की कीमत 98,106 रुपये चल रही है। इसने ने अब तक 97,967 पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है। इसकी कीमत में अब तक 288 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
कल 13 जुलाई को 10 ग्राम सोने का भाव 97,818 रुपये था।
चांदी में बढ़ोतरी का कारण?
- COMEX चांदी भी $38.12/औंस के करीब पहुंच गई, जो मजबूत माँग के रुझान को दर्शाता है।
- उन्होंने बताया कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ रही है।
- वैश्विक कमोडिटी बाजारों में चांदी की कीमत में तेजी का कारण ये भी है कि अमेरिकी डॉलर कमजोर पड़ता जा रहा है।
- इसके साथ ही सोना-चाँदी अनुपात 88 के स्तर से नीचे गिरकर कम हो गया। ये दर्शाता है कि चांदी आगे भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।
कितनी पहुंच सकती है कीमत?
इस साल के अंत तक चांदी की कीमत 1,30,000 रुपये तक पहुंच सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।