सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Silver Price Hike: चांदी में एक बार फिर बड़ा उछाल, 6000 रुपये से ज्यादा आई तेजी; 2026 में कितनी जाएगी कीमत?

    Updated: Fri, 02 Jan 2026 09:59 AM (IST)

    2 जनवरी 2026, शुक्रवार को चांदी में एक बार फिर जोरदार तेजी (Silver Price Hike) देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी (Silver Price Today) में ...और पढ़ें

    Hero Image

    2 जनवरी 2026, शुक्रवार को चांदी में एक बार फिर जोरदार तेजी (Silver Price Hike) देखी जा रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी (Silver Price Today) में 4000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी है। दिसंबर 2025 में भी चांदी में जबरदस्त तेजी देखी गई। कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो चांदी में ऐसी तेजी 1979 में देखी गई थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Silver Price Today: कितना है चांदी का भाव?

    सुबह 10 बजे के आसपास एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का भाव 2,42,224 रुपये चल रहा है। इसमें 6351 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 2,39,041 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,43,443 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

    चांदी की तरह सोने में भी तेजी देखी जा रही है। हालांकि ये चांदी जितनी नहीं है। 

    Gold Price Today: कितना है सोने का भाव?

    सुबह 10.19 बजे एमसीएक्स में सोने का भाव 1,36,619 रुपये प्रति 10 ग्राम  चल रहा है। इसमें 815 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 1,36,523 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,36,699 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।

    आपके शहर में कितनी है कीमत?

    शहर सोने का भाव चांदी की कीमत
    पटना ₹136,720 ₹241,950
    जयपुर ₹136,690 ₹241,600
    कानपुर ₹136,750 ₹241,690
    लखनऊ ₹136,750 ₹241,690
    भोपाल ₹136,860 ₹241,880
    इंदौर ₹136,860 ₹241,880
    चंडीगढ़ ₹136,710 ₹241,630
    रायपुर ₹136,660 ₹241,530

    ऊपर दी गई टेबल के मुताबिक रायपुर में सोना आज सबसे सस्ता मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 136,660 रुपये चल रही है। इसके साथ ही आज भोपाल और इंदौर में सोना सबसे महंगा मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 136,860 रुपये चल रहा है। 

    इसके साथ ही जयपुर में चांदी का भाव सबसे कम है। यहां 1 किलो चांदी 241,600 रुपये में मिल रही है। इसके साथ ही भोपाल और इंदौर में चांदी का दाम सबसे ज्यादा है। यहां 1 किलो चांदी 241,880 रुपये में मिल रही है। 

    Silver Price Outlook: 2026 में कितनी जाएगी चांदी की कीमत?

    कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो 2025 की जैसी तेजी 2026 में देखने को मिलेगी, इसकी कम संभावना है। ऐसी तेजी आने के बाद या तो भारी गिरावट आती है या फिर एक की कीमत लंबे समय तक बनी रहेगी। 

    केडिया का मानना है कि चांदी 1,50,000 रुपये प्रति किलो का बेस प्राइस बना सकता है। वहीं मौजूदा बढ़ोतरी को देखें तो चांदी का भाव 3,00,000 रुपये प्रति किलो के आसपास रह सकता है। 


    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें