Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में 16% अधिक हुआ पाम तेल का आयात, जानिए त्योहारों से पहले क्या है बाकी खाद्य तेलों की स्थिति

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:03 PM (IST)

    India edible oil imports अगस्त 2025 में भारत ने जुलाई की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक खाद्य तेलों का आयात किया है। पाम तेल का इंपोर्ट सबसे अधिक 16 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि दाम अधिक होने के कारण सोया ऑयल के आयात में गिरावट आई है। पांच साल में पहली बार कैनोला ऑयल का भी आयात किया गया है।

    Hero Image
    अगस्त में 16% अधिक हुआ पाम तेल का आयात, जानिए त्योहारों से पहले क्या है बाकी खाद्य तेलों की स्थिति

    Palm Oil Imports: देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले खाद्य तेलों का आयात बढ़ गया है। अगस्त में पिछले 13 महीने में सबसे अधिक पाम तेल का आयात किया गया। सोया ऑयल की तुलना में सस्ता होने के कारण पाम तेल (Palm Oil Prices) का आयात अधिक हुआ है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा वनस्पति तेल खरीदार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोया ऑयल आयात में 28 प्रतिशत गिरावट

    न्यूज एजेंसी रायटर्स ने डीलरों से बातचीत के आधार पर बताया है कि पिछले महीने 16 प्रतिशत अधिक, 9.93 लाख टन पाम ऑयल का आयात किया गया। यह जुलाई 2024 के बाद का उच्चतम स्तर है। हालांकि सोया तेल का आयात महीने-दर-महीने 28% घटकर 3.55 लाख टन रह गया, जो छह महीने का सबसे निचला स्तर है। सूरजमुखी तेल का आयात 27% बढ़कर सात महीने के उच्चतम स्तर 2.55 लाख टन पर पहुंच गया। अगस्त में भारत ने लगभग पांच वर्षों में पहली बार 6,000 टन कैनोला तेल का भी आयात किया।

    अगस्त में कुल 16 लाख टन खाद्य तेलों का आयात

    डीलरों का अनुमान है कि पाम तेल के बढ़ते आयात के कारण अगस्त में भारत का कुल खाद्य तेल आयात एक महीने पहले की तुलना में 3.6% बढ़ाकर 16 लाख टन हो गया। यह भी 13 महीने में सबसे अधिक है। उन्होंने बताया कि आयात के इन आंकड़ों में नेपाल से सड़क मार्ग से आने वाले शुल्क-मुक्त शिपमेंट शामिल नहीं हैं। खाद्य तेल ट्रेडर जीजीएन रिसर्च के मैनेजिंग पार्टनर राजेश पटेल ने कहा कि त्योहारी सीजन से पहले पिछले दो महीने में रिफाइनरों ने पाम तेल की खरीद बढ़ा दी है, क्योंकि यह सोया तेल की तुलना में काफी सस्ता है।

    सितंबर में भी पाम तेल का आयात बढ़ने के आसार

    भारत में खाद्य तेल, विशेष रूप से पाम तेल की मांग आमतौर पर त्योहारी सीजन के दौरान मिठाइयों और तले हुए खाद्य पदार्थों की बढ़ती खपत के कारण बढ़ जाती है। एक ग्लोबल ट्रेड हाउस के मुंबई स्थित डीलर ने कहा कि सितंबर में भारत का पाम तेल आयात 9 लाख टन से ऊपर रहने की संभावना है, जबकि सोया तेल का आयात 4.5 लाख टन से अधिक होने की उम्मीद है। भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल की खरीद करता है। यह अर्जेंटीना, ब्राजील, रूस और यूक्रेन से सोया तेल और सूरजमुखी तेल का आयात करता है।

    comedy show banner
    comedy show banner