Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टमाटर की महंगाई ने बढ़ाई थाली की कीमत, क्या कहती है क्रिसिल की रिपोर्ट

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:58 PM (IST)

    अगस्त में टमाटर की कीमतों में तेजी के कारण घर में बनी थाली की लागत (August Thali prices) में वृद्धि हुई है। क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार शाकाहारी थाली की लागत चार प्रतिशत बढ़कर 29.1 रुपये और मांसाहारी थाली की लागत दो प्रतिशत बढ़कर 54.6 रुपये हो गई। टमाटर की आवक में गिरावट के कारण कीमतों में 26 प्रतिशत की तेजी आई है।

    Hero Image
    अगस्त में टमाटर की कीमतों में तेजी के कारण घर में बनी थाली की लागत में वृद्धि हुई है।

    मुंबई। टमाटर की कीमतों में तेजी के कारण इस वर्ष अगस्त में घर में बनी थाली की लागत में मासिक आधार पर वृद्धि रही है। रे¨टग एजेंसी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने शाकाहारी थाली की लागत चार प्रतिशत बढ़कर 29.1 रुपया रही है जो इसी वर्ष जुलाई में 28.1 रुपया थी। इसी तरह, मांसाहारी थाली की लागत दो प्रतिशत बढ़कर 54.6 रुपये रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसिल ने अपनी मासिक रोटी राइस रेट रिपोर्ट में कहा कि मासिक आधार पर अगस्त में टमाटर की कीमतों में 26 प्रतिशत की तेजी रही है। इसका प्रमुख कारण टमाटर की आवक में 35 प्रतिशत की गिरावट आना है।

    जुलाई के 28.1 रुपये की तुलना में अगस्त में 4 प्रतिशत बढ़कर 29.1 रुपये हो गई, जबकि मांसाहारी थाली की कीमत 2 प्रतिशत बढ़कर 54.6 रुपये प्रति प्लेट हो गई ।

    मासिक रोटी चावल दर रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में टमाटर की कीमतों में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, क्योंकि आवक में 35 प्रतिशत की गिरावट आई।

    हालांकि, भंडारण वाला आलू और प्याज बाजार में आने से पिछले महीने इन दोनों वस्तुओं की कीमत स्थिर रही है। अगस्त 2024 के मुकाबले शाकाहारी और मांसाहारी की लागत में क्रमश: सात और आठ प्रतिशत की गिरावट रही है।

    आलू और प्याज की कीमतें इस महीने स्थिर रहीं क्योंकि भंडारित स्टॉक बाजार में उतारा गया।

    अगस्त 2024 की तुलना में, शाकाहारी भोजन की कीमत एक साल पहले की समान अवधि के 31.2 रुपये से 7 प्रतिशत कम हुई, और मांसाहारी भोजन की कीमत 59.3 रुपये से 8 प्रतिशत कम हुई।

    वर्ष दर वर्ष भोजन की कीमतों में गिरावट का मुख्य कारण वस्तुओं की कीमतों में नरमी को बताया गया।