Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    GST Rate Cut: अमूल और मदर डेयरी दूध का टेट्रा पैक 22 सितंबर से कितना सस्ता होगा? देखें लिस्ट

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 07:59 PM (IST)

    अमूल और मदर डेयरी के दूध उत्पादों की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने की उम्मीद है सरकार ने GST काउंसिल मीटिंग में दूध को GST फ्री (Zero GST) किया है। अभी टेट्रा पैक वाले दूध पर 5% GST लगता है जिसे हटाने से दूध का टेट्रा पैक सस्ता होगा। चलिए जानते हैं विस्तार से

    Hero Image
    सरकार ने GST काउंसिल मीटिंग में दूध को GST फ्री करने (GST Free) की योजना बनाई है।

    नई दिल्ली। लाखों परिवारों को लाभ पहुंचाने वाले एक कदम के तहत, अमूल और मदर डेयरी के टेट्रा पैक वाले दूध उत्पादों की कीमतों में 22 सितंबर से कमी आने की उम्मीद है। सरकार ने GST काउंसिल मीटिंग में दूध को GST फ्री करने (GST Free) की योजना बनाई है। इस बदलाव से टेट्रा पैक वाले दूध उत्पादों पर लगने वाला वर्तमान 5% GST हट जाएगा। जिससे दूध के टेट्रा पैक (0 GST) में कमी आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्योंकि पाउच वाले दूध को हमेशा से ही जीएसटी छूट के साथ बिक रहे हैं और यह आगे भी जारी रहेगी। पैकेज्ड दूध सेगमेंट के मामले में, हाल ही में घोषित परिवर्तन केवल यूएचटी दूध (टेट्रा पैक/कार्टन पैकेजिंग) पर लागू होता है, जहां जीएसटी दर 22 सितंबर 2025 से 5% से घटाकर 0% कर दी गई है। 

    वर्तमान में क्या हैं दूध पैकेट की कीमतें?

    हालांकि इन दूध के पैकेट में कोई बदलाव नहीं होगा। यहां हम ये बस जानकारी के लिए बता रहे हैं। मई 2025 तक के डेटा पर नजर डालें तो अमूल और मदर डेयरी दोनों की खुदरा कीमत में जीएसटी पहले से 0% है। अमूल के मामले में, अमूल गोल्ड (फुल क्रीम दूध) की कीमत ₹69 प्रति लीटर है, जबकि अमूल फ्रेश (टोंड दूध) ₹57 प्रति लीटर है।

    अमूल टी स्पेशल की कीमत ₹63 प्रति लीटर, भैंस का दूध ₹75 प्रति लीटर और गाय का दूध ₹58 प्रति लीटर है।

    इसी तरह, मदर डेयरी अपना फुल क्रीम दूध ₹69 प्रति लीटर और टोन्ड दूध ₹57 प्रति लीटर पर है। मदर डेयरी का भैंस का दूध ₹74 प्रति लीटर, गाय का दूध ₹59 प्रति लीटर, डबल टोन्ड दूध ₹51 प्रति लीटर और टोकन दूध (थोक) ₹54 प्रति लीटर पर है।

    यह भी पढ़ें: GST Rate Cut होते ही Bata ने घटाए दाम, इतने रुपये कम हुई जूते-चप्पल की कीमत