सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: सोना-चांदी में फिर तूफानी तेजी, 4000 रुपए तक बढ़ गए दाम; आपके शहर में क्या हो गए ताजा रेट?

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 12:24 PM (IST)

    Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में सोमवार को बाजार खुलते ही उछाल आया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 1.18 फीसदी बढ़कर 1,35,200 रु ...और पढ़ें

    Hero Image

    Gold Silver Price: सोना-चांदी के में फिर तूफानी तेजी, मार्केट खुलते ही 4000 तक बढ़ गए दाम; क्या हो गए ताजा रेट?

    Gold Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में सोमवार सुबह बाजार खुलते ही जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे निवेशकों और खरीदारों की नजरें फिर इन पर टिक गई हैं। सोमवार, 15 दिसंबर को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिली। फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 1,578 रुपए चढ़कर 1,35,200 रुपए (gold rate today) प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेडिंग के दौरान गोल्ड 1,35,380 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा, जबकि लो लेवल 1,34,204 रुपए (gold price today) रहा। इससे पहले शुक्रवार, 12 दिसंबर को सोना 1,33,622 रुपए पर बंद हुआ था।

    चांदी ने फिर दिखाई तूफानी तेजी

    वहीं चांदी ने एक बार फिर तूफानी तेजी दिखाई। मार्च एक्सपायरी वाली चांदी 2.10 फीसदी उछलकर 4,041 रुपए मजबूत हुई और 1,96,892 रुपए (silver rate today) प्रति किलो पर ट्रेड करने लगी। कारोबार के दौरान इसका हाई लेवल 1,97,131 रुपए (silver price today) और लो लेवल 1,94,681 रुपए रहा।

    पिछले कारोबारी दिन यानी 12 दिसंबर को चांदी 1,92,851 रुपए पर बंद हुई थी। खास बात यह है कि शुक्रवार को चांदी ने पहली बार 2,01,000 रुपए प्रति किलो के ऐतिहासिक स्तर को छुआ था। कीमतों में इस तेजी के बाद अब बाजार में आगे के रुख को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।

    यह भी पढ़ें- Silver Price Hike: चांदी के दाम बढ़ते ही किसने बेची 100 टन चांदी? एक्सपर्ट बोले- 2026 में ₹2.40 लाख के पार होगी कीमत

    शहर सोना/10 ग्राम (24K) सोना/10 ग्राम (22K) सोना/10 ग्राम (18K) चांदी प्रति किलो
    पटना ₹135,310 ₹124,034 ₹101,483 ₹196,690
    जयपुर ₹135,370 ₹124,089 ₹101,528 ₹196,770
    कानपुर ₹135,420 ₹124,135 ₹101,565 ₹196,850
    लखनऊ ₹135,420 ₹124,135 ₹101,565 ₹196,850
    भोपाल ₹135,530 ₹124,236 ₹101,648 ₹197,000
    इंदौर ₹135,530 ₹124,236 ₹101,648 ₹197,000
    चंडीगढ़ ₹135,450 ₹124,163 ₹101,588 ₹197,230
    रायपुर ₹135,390 ₹124,108 ₹101,543 ₹197,150

    IBJA पर कितने बढ़े सोने-चांदी के दाम?

    इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिशन (IBJA) पर भी 24 कैरेट गोल्ड में उछाल आया और इसकी कीमत 2,873 रुपए बढ़कर 1,33,442 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। जो कि पिछले दिन 1,30,569 रुपए थी। वहीं चांदी में 559 रुपए की मामूली गिरावट आई और इसकी कीमत 1,92,222 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो पिछले दिन 192,781 रुपए थी।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें