सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: अचानक तेजी से क्यों गिरने लगे सोना-चांदी के दाम, क्या हैं कारण? सामने आईं 3 वजह!

    Updated: Wed, 19 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    Gold Silver Price Crash: शादियों के सीजन में भी सोना-चांदी के दामों में गिरावट जारी है। 18 नवंबर को लगातार चौथे दिन कीमतें गिरीं, जिसका असर घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दिखा। एमसीएक्स पर सोना 1000 रुपये और चांदी 1500 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई। आईबीजेए पर भी गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट के कई कारण हैं, जिनमें वैश्विक बाजार की कमजोरी और घरेलू मांग में कमी शामिल हैं।    

    Hero Image

    Gold Silver Price: अचानक तेजी से क्यों गिरने लगे सोना-चांदी के दाम, क्या हैं कारण? सामने आईं 3 वजह!

    Gold Silver Price Crash: शादियों की सीजन में सोना-चांदी में एक बार फिर गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार, 18 नवंबर को लगातार चौथे दिन सोना-चांदी के दाम गिर गए। यह गिरावट अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू बाजार तक में देखी गई। एमसीएक्स पर गोल्ड लगभग 1000 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी में 1500 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई। वहीं IBJA पर सोना 800 रुपए और चांदी में 2200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखी गई। अब सवाल यह है कि आखिर वेडिंग सीजन में सोना-चांदी में गिरावट क्यों आ रही है? तो इसके एक-दो नहीं बल्कि तीन कारण हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: MCX पर कितना गिरा सोना

    मंगलवार को MCX पर 5 दिसंबर एक्सपायरी वाला 24 कैरेट गोल्ड 976 रुपए टूटकर 1,21,951 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोमवार को यही रेट 1,22,927 रुपए पर बंद हुआ था। अगर गोल्ड के ऑल-टाइम हाई 1,32,294 से तुलना करें तो सोना अभी भी करीब 10,343 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Crash: सोना-चांदी में भारी गिरावट, 14297 रुपए तक गिरे दाम; आपके शहर में आज क्या हैं रेट?

    Silver Price Today: चांदी में भी बड़ी गिरावट


    सोमवार को चांदी MCX पर 1,55,312 प्रति किलो बंद हुई थी। मंगलवार को इसमें 1430 रुपए की गिरावट दर्ज हुई और यह 1,53,882 रुपए प्रति किलो पर आ गई। अपने हाई 1,70,415 प्रति किलो से चांदी अब 16,533 रुपए सस्ती हो चुकी है।

    घरेलू बाजार में कितने पर खुला सोना-चांदी?

    इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA पर 24 कैरेट गोल्ड सोमवार को 1,22,924 रुपए (Gold Rate Today) प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि मंगलवार को यह 1,22,924 रुपए पर ओपन हुआ और शाम 5 बजे 1,21,366 रुपए पर बंद हुआ। 1558 रुपए की कमी दर्ज हुई। वहीं चांदी भी बड़ी गिरावट के साथ ओपन हुई। सोमवार को चांदी का रेट 1,54,933 रुपए (Silver Rate Today) प्रति किलोग्राम था, जो मंगलवार को 1,51,850 j रुपए रह गया। यानी इसमें 3083 रुपए की कमी आई।

    आखिर क्यों टूटे Gold-Silver के दाम?

    1. डॉलर मजबूत हुआ: डॉलर के मजबूत होने पर सोना-चांदी अन्य करेंसी में महंगे दिखते हैं, जिससे विदेशी डिमांड घटती है और कीमतें गिर जाती हैं।
    2. अमेरिका का ट्रेड टेंशन कम होना: अमेरिका कई देशों के साथ ट्रेड डील कर रहा है, इससे ग्लोबल डर कम हुआ और लोग Gold-Silver जैसे सुरक्षित निवेश की ओर कम झुक रहे हैं।
    3. फेड की ब्याज दरें जल्द न घटने का संकेत: सोना-चांदी ब्याज नहीं देते। ऐसे में जब ब्याज दरें घटने की उम्मीद कम होती है, तो इनकी मांग भी घट जाती है। फेड के हालिया संकेतों ने Gold-Silver पर दबाव बढ़ाया है।

    एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुधवार, 19 नवंबर को भी सोना-चांदी में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, यह मार्केट और डिमांड पर निर्भर है।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें