Gold Price Today: अरे यार! फिर से बढ़ गए सोने के दाम, चांदी ने भी पकड़ी रफ्तार, आपके शहर में क्या है भाव?
लगातार दो दिन तक सोने के दाम में गिरावट जारी थी। आज फिर से इसकी कीमत में इजाफा (Gold Price Today) आया है। वहीं चांदी की चमक (Silver Price Today) भी तेज हुई है। कल भी चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखी गई थी। एमसीएक्स में सोने का भाव में 121 रुपये और Bullions में 100 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है।

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों से सोने के दाम में गिरावट देखी गई थी। लेकिन आज 13 अगस्त को सोने के दाम में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। Bullions और एमसीएक्स दोनों में ही सोने का भाव बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं कल की तरह, आज भी चांदी की चमक भी तेज हुई है।
क्या है आज Gold Price?
सुबह 10.53 बजे 10 ग्राम सोने का भाव एमसीएक्स में 99,723 रुपये चल रहा है। इसमें अभी 103 रुपये की बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसने अब तक 99,528 पहुंचकर लो रिकॉर्ड और 99,759 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड बनाया है।
ये कल 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर क्लोज हुआ है।
Bullions में अभी 10 ग्राम सोने की कीमत 100,350 रुपये चल रही है। इसमें 100 रुपये की बढ़ोतरी है। 22 कैरेट सोने का दाम 91,990 रुपये और 18 कैरेट का दाम 75,260 रुपये चल रहा है।
Silver Price कितना है?
सुबह 10.57 बजे 1 किलो चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 1,14,470 रुपये चल रही है। इसमें 723 रुपये की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 11,4199 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड और 114,666 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है।
Bullions में 1 किलो चांदी का दाम 114,660 रुपये चल रहा है। इसमें 850 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है।
कल कितना था दाम?
कल सुबह 11 बजे 10 ग्राम सोने का भाव एमसीएक्स में 99,714 रुपये दर्ज किया गया था। इसमें महज 61 रुपये की गिरावट थी। बुलियन में 10 ग्राम सोने की कीमत 100,400 रुपये दर्ज किया गया था। इसमें 140 रुपये की गिरावट थी। कल बुलियन में 1 किलो चांदी का भाव 113,970 रुपये चल रहा था। इसमें 200 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी।
आपके शहर में क्या है कीमत?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।