Gold Price Today: Trump Tariff से मचा हाहाकार, सोने के दाम में आया बड़ा उछाल; कितनी हो गई आपके शहर में कीमत?
सोने के दाम में आज बड़ा उछाल (Gold Price Hike) आया है। एमसीएक्स में अभी सोने का भाव (Gold Price Today) 1123 प्रति 10 ग्राम बढ़ा है। वहीं चांदी (Silver Price Today) की चमक में भी तेजी आई है। चांदी में 2000 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पहले 29 अगस्त शुक्रवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया था।

नई दिल्ली। ट्रंप टैरिफ के डर से सोने और चांदी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें बढ़ोतरी का एक कारण फेस्टिव सीजन भी माना जा रहा है। आज 1 सितंबर को सोने की कीमत में बड़ी उछाल देखी गई है। सबसे पहले जानते हैं कि आज सोने और चांदी की कीमत कितनी पहुंच गई है।
Gold Price Today: कितना है सोने का दाम?
सुबह 10.35 बजे एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) में 10 ग्राम सोने का भाव 104,975 रुपये पहुंच गया है। इसमें 1151 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले ये 103824 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
IBJA में 24 कैरेट सोने का भाव 10239 रुपये दर्ज किया गया है।
Silver Price Today: कितना है चांदी की कीमत?
सुबह 10.38 बजे 1 किलो चांदी का भाव 122631 रुपये दर्ज किया गया है। चांदी ने अब तक 123000 रुपये पहुंचकर हाई रिकॉर्ड और 120,844 रुपये पहुंचकर लो रिकॉर्ड बनाया है। चांदी में सुबह 11 बजे 2259 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखी गई है।
इससे पहले चांदी 120371 रुपये प्रति किलो पहुंचकर क्लोज हुआ है।
अब जानते हैं कि आज आपके शहर में सोने और चांदी का भाव कितना है?
आपके शहर में क्या है भाव?
आज 1 सितंबर को रायपुर में सबसे सस्ता सोना मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 123,590 रुपये दर्ज किया गया है। वहीं सबसे सस्ता चांदी में आज रायपुर में ही मिल रहा है। वहीं भोपाल और इंदौर में सोने के दाम सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने का दाम 105,390 रुपये दर्ज किया गया है।
इसके अलावा भोपाल और इंदौर में चांदी के दाम भी सबसे ज्यादा है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 123,960 रुपये दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी के रेटों ने पकड़ी रफ्तार, पुराने रिकॉर्ड तोड़ पहुंची ऑल टाईम हाई पर; आगरा का भाव
सोर्स- एमसीएक्स
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।