Gold Price Hike: रॉकेट की स्पीड से भाग रहा है सोना, 1,20,000 रुपये पहुंची कीमत; आपके शहर में कितना हुआ दाम?
आज 6 अक्टूबर सोना (Gold Price Hike) रॉकेट की स्पीड से भाग रहा है। सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई समय से ये कहा जा रहा था कि सोने का दाम 120000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।आज सोमवार को सोने का दाम 120000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है।

आज 6 अक्टूबर सोना रॉकेट की स्पीड से भाग रहा है। सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई समय से ये कहा जा रहा था कि सोने का दाम 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है।आज सोमवार को सोने का दाम 1,20,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है।
दोपहर 2.34 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत में 1780 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई है। अभी 10 ग्राम सोने का दाम 119,893 रुपये चल रहा है।
Gold Price Today: कितनी हुई कीमत?
दोपहर 3.16 बजे 24 कैरेट सोने की कीमत 119,868 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। सोने में अभी 1755 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 118,900 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 120,075 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
आपके शहर में कितनी हुआ दाम
पटना में सोने की कीमत सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 119,660 रुपये चल रही है। वहीं इंदौर में सोने का दाम सबसे ज्यादा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 119,900 रुपये चल रही है। अगर चांदी की बात करें तो पटना में चांदी सबसे सस्ती मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 147,390 रुपये की मिल रही है। वहीं सबसे महंगी चांदी इंदौर में है। यहां 1 किलो चांदी का भाव 147,650 रुपये चल रहा है।
अगर आप गोल्ड खरीदने जा रहे हैं, तो हॉलमार्क चेक करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें।
सबसे पहले ज्वैलरी पर लगने वाला बीआईएस लोगो ढूंढे। बीआईएस मार्क के जरिए ये पता लगता है कि गोल्ड ज्वैलरी सर्टिफाइड और असली है। वहीं ज्वैलरी अच्छी क्वालिटी की है। क्योंकि बीआईएस एकमात्र ऐसी संस्था है, जो हॉलमार्क जारी करता है।
इसके साथ ही आप ये भी चेक करें कि जिस कैरेट का गोल्ड आपने लिया है, वे ज्वैलरी पर लिखा गया है या नहीं।
इसके अलावा ज्वैलरी पर 6 नंबर डिजिट का HUID (Hallmark Unique Identification) नंबर भी लिखा होगा। आप इस HUID नंबर के जरिए ही हॉलमार्क चेक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।