Gold Silver Price Record: गोल्ड ने ₹5080 उछाल के साथ तोड़े सभी रिकॉर्ड, चांदी भी ऑल-टाइम हाई पर; अब क्या हैं रेट?
Gold Silver Rate सोने की कीमतों ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 5080 रुपए उछलकर 112750 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today) पर पहुंच गया। चांदी 2800 रुपए बढ़कर 128800 रुपए प्रति किलोग्राम (Silver Rate Today) पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 126000 रुपए पर बंद हुई थी। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

नई दिल्ली| सोने की कीमतों ने फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है। मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 5,080 रुपए उछलकर 1,12,750 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Rate Today) पर पहुंच गया। आंकड़ों की मानें तो सिर्फ इसी साल सोना करीब 43% महंगा हुआ है। पिछले साल 31 दिसंबर को सोना 78,950 रुपए था, जो अब 33,800 रुपए महंगा हो चुका है।
वहीं मंगलवार को चांदी ने भी नया कीर्तिमान रचा। चांदी 2,800 रुपए बढ़कर 1,28,800 रुपए प्रति किलोग्राम (Silver Rate Today) पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,26,000 रुपए पर बंद हुई थी। सोना-चांदी में यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। अब सवाल उठता है कि आखिर सोना-चांदी के दाम तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं?
क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?
विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की कमजोरी और निवेशकों की बढ़ती डिमांड से सोने की कीमतें और चढ़ रही हैं। वैश्विक बाजार में भी सोना लगातार चमक रहा है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 3,659.27 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया।
बाद में यह 3,652.72 डॉलर पर कारोबार कर रहा था। ट्रेडर्स का कहना है कि अमेरिका के कमजोर लेबर मार्केट डेटा और डॉलर की कमजोरी ने निवेशकों को गोल्ड जैसे 'सेफ-हेवन एसेट्स' की तरफ खींचा है। डॉलर इंडेक्स भी 0.17% गिरकर 97.29 पर आ गया।
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी का कहना है कि,
"केंद्रीय बैंकों की मजबूत डिमांड, ETFs में निवेश और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें सोने की इस रैली को और तेज कर रही हैं। भू-राजनीतिक तनाव और ट्रंप सरकार के टैरिफ को लेकर चिंताओं ने भी सोने को ऊंचाई दी है।"
अभी और बढ़ेगी गोल्ड की डिमांड
Tradejini के सीओओ त्रिवेश डी का कहना है कि,
"यह सिर्फ फेड की नीतियों का असर नहीं है, बल्कि कई कारकों का परफेक्ट स्टॉर्म है। अगले क्वार्टर में 2-3 बार रेट कट की संभावना है, जिससे गोल्ड की डिमांड और बढ़ेगी। डॉलर की पकड़ भी कमजोर हो रही है क्योंकि सेंट्रल बैंक अपनी होल्डिंग्स को ट्रेजरी बॉन्ड से हटाकर गोल्ड में शिफ्ट कर रहे हैं।"
कोटक सिक्योरिटीज के AVP कायनात चेनवाला का मानना है कि,
"अब सबकी नजरें अमेरिका के महंगाई के आंकड़ों पर हैं। ये आगे की ब्याज दर कटौती की दिशा तय करेंगे।"
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी में यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उछाल सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। निवेशकों के लिए यह मौका है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि सावधानी से कदम बढ़ाना ही समझदारी होगी।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?
MCX और IBJA पर कितना पहुंचा भाव?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रात 9.30 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव 1,09,40 रुपए तक पहुंच गया। सोमवार के मुकाबले इसे में 0.48 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। जबकि चांदी 1,24,552 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची। इसमें 1019 रुपए की गिरावट दर्ज हुई। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर सोना शाम को 1,09,143 रुपए पर बंद हुआ। जबकि चांदी 1,24,770 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: गोल्ड पर कैरेट नहीं, सिर्फ नंबर लिखे हों तो ऐसे पहचानें असली शुद्धता?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।