Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Investment: सोने की ज्वैलरी खरीदते समय हिडन चार्जेस से कैसे बचें? ये 5 टिप्स कराएंगे आपकी बचत

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:00 PM (IST)

    Gold Investment MCX पर मंगलवार 9 सितंबर को सोना फिर रिकॉर्ड तोड़कर 109268 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर पहुंच गया। सोमवार के मुकाबले इसमें 750 रुपए का उछाल देखने को मिला।लेकिन क्या आप जानते हैं जब आप ज्वैलरी खरीदते हैं तो अकसर असली सोने से ज्यादा पैसे छिपे हुए चार्जेस में निकल जाते हैं? आपको 5 टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपकी बचत करा सकते हैं।

    Hero Image
    सोने की ज्वैलरी खरीदते समय हिडेन चार्जेस से कैसे बचें? ये 5 टिप्स कराएंगे आपकी बचत।

    नई दिल्ली| सोना हर किसी के लिए खास मायने रखता है। भारतीय परिवारों में यह सिर्फ गहना नहीं, बल्कि निवेश (Gold Investment) और सुरक्षा का भी सबसे बड़ा जरिया माना जाता है। यही वजह है कि इसकी कीमत चाहे जितनी बढ़ जाए, खरीददारों की कमी नहीं होती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCX पर मंगलवार, 9 सितंबर को सोना फिर रिकॉर्ड तोड़कर 1,09,268 रुपए प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) पर पहुंच गया।पिछले दिन यानी सोमवार के मुकाबले इसमें 750 रुपए का उछाल देखने को मिला। इसके बावजूद लोग ज्वैलरी, बिस्किट और सिक्के खरीदने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

    लेकिन क्या आप जानते हैं, जब आप ज्वैलरी खरीदते हैं तो अकसर असली सोने से ज्यादा पैसे छिपे हुए चार्जेस में निकल जाते हैं? जी हां, मेकिंग चार्ज, वेस्टेज और टैक्स जैसी चीजें आपकी जेब पर भारी पड़ती हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे ऐसे 5 आसान टिप्स (Gold Jewellery Buying Tips), जिनसे आप ज्वैलर्स के हिडन चार्जेस से बच सकते हैं और सही मायनों में सोने का फायदा उठा सकते हैं। चलिए जानते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?

    1. ज्वैलर से इनवॉइस मांगें

    हमेशा ज्वैलर से डिटेल्ड इनवॉइस मांगें। इस इनवॉइस में सोने की कीमत, मेकिंग चार्ज, वेस्टेज, हॉलमार्किंग फीस और बाकी सभी खर्चे साफ-साफ लिखे होने चाहिए। इससे आपको असली कीमत का अंदाजा हो जाएगा और धोखा खाने की संभावना कम होगी।

    2.  चार्जेस को कंपेयर करें

    सिर्फ एक ही ज्वैलर पर भरोसा न करें। अलग-अलग ज्वेलर्स से दाम पूछें और उनकी प्राइस स्ट्रक्चर की तुलना करें। ऐसा करने से आपको बाजार का रेट पता चलेगा और समझ आ जाएगा कि कौन सा ज्वेलर ज्यादा चार्ज कर रहा है।

    3. मेकिंग चार्ज पर नेगोशिएट करें

    मेकिंग चार्ज पर बातचीत करना न भूलें। कई लोग झिझक जाते हैं, लेकिन ज्वेलर्स अक्सर मोलभाव करने के लिए तैयार रहते हैं। खासकर जब आप ज्यादा कीमत की ज्वेलरी खरीद रहे हों, तो अच्छी-खासी बचत हो सकती है।

    4. हॉलमार्क ज्वैलरी ही खरीदें

    हमेशा हॉलमार्क वाली ज्वैलरी ही लें। हॉलमार्किंग के लिए थोड़े पैसे अलग से देने पड़ते हैं, लेकिन यह सोने की शुद्धता और असली होने की गारंटी देता है।

    5. रिटर्न-एक्सचेंज पॉलिसी जरूर पूछें

    खरीदने से पहले रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी जरूर पूछें। कई बार ज्वैलर्स ये जानकारी खुलकर नहीं बताते। अगर बाद में आप ज्वैलरी लौटाना चाहें और छुपे नियम सामने आएं, तो नुकसान हो सकता है।

    बता दें कि सोने की खरीदारी एक बड़ा निवेश है। ऐसे में छोटी-छोटी सावधानियां आपको सही दाम पर सही प्रोडक्ट दिला सकती हैं। अगली बार जब भी ज्वैलरी खरीदने जाएं, तो इन टिप्स को जरूर ध्यान में रखें। इससे न सिर्फ पैसे की बचत होगी बल्कि मन की शांति भी मिलेगी।

    "पर्सनल फाइनेंस और कमोडिटी से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"