लौटी हीरे की चमक: देश में फिर बढ़ी डायमंड की मांग, निवेश का मौका!; 6 महीने में कितनी बढ़ेगी मांग?
diamond demand in India भारत में एक बार फिर हीरों की मांग तेजी से बढ़ रही है जिससे व्यापारियों और कारोबारियों में उत्साह है। हीरा व्यापार से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ सकती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार हीरा उद्योग को 2025 की दूसरी छमाही में खासा फायदा मिलने की उम्मीद है।

नई दिल्ली| Diamond demand in India : पिछले कुछ समय से मंदी झेल रहे हीरा बाजार में अब फिर से चमक लौटती दिख रही है। भारत में एक बार फिर हीरों की मांग तेजी से बढ़ रही है, जिससे व्यापारियों और कारोबारियों में उत्साह है। हीरा व्यापार से जुड़े एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में इसकी मांग और ज्यादा बढ़ सकती है। फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय हीरा उद्योग को 2025 की दूसरी छमाही में खासा फायदा मिलने की उम्मीद है।
क्यों बढ़ रही है मांग?
देश में शादियों और त्योहारों के मौसम में हीरे की मांग परंपरागत रूप से बढ़ जाती है। साथ ही, इंवेस्टमेंट और गिफ्टिंग के लिए भी लोग अब हीरे को एक अच्छा विकल्प मानने लगे हैं। डॉलर में स्थिरता और अमेरिकी बाजार में सुधार से निर्यात में भी तेजी आने की संभावना है।
कितनी बढ़ेगी मांग?
हीरा कारोबार से जुड़े संगठनों का कहना है कि आने वाले 6 महीनों में मांग में 15-20% तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- एक शेयर पर 2100% रिटर्न! सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही Pulser N150 बनाने वाली कंपनी, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट
अभी क्या स्थिति है?
2023 की तुलना में 2024 की शुरुआत में हीरे के ऑर्डर में गिरावट देखी गई थी। लेकिन अब बाजार धीरे-धीरे संभल रहा है और रिटेल सेक्टर में ग्रोथ दिख रही है। हीरा कारोबार से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि अगर यही रफ्तार रही तो 2025 तक हीरा बाजार में और मजबूती देखने को मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।