Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं आपके नाम पर तो नहीं है कोई Unclaimed शेयर या डिविडेंड, कैसे करें चेक; स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    शेयर मार्केट में सिर्फ शेयर का भाव कम या ज्यादा होने से मुनाफा नहीं होता बल्कि उस शेयर पर मिलने वाले डिविडेंड और बोनस से भी कभी-कभी अच्छी कमाई हो जाती है। अगर आप भी लंबे समय से शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं तो ये लेख आपके लिए काम का हो सकता है। आज हम जानेंगे कि निवेशक Unclaimed शेयर या डिविडेंड कैसे पता लगा सकते हैं?

    Hero Image
    कहीं आपके नाम पर तो नहीं है किसी शेयर का बोनस या डिविडेंड,

    नई दिल्ली। कंपनी मुनाफे के समय अक्सर अपने शेयर होल्डर्स को बोनस और डिविडेंड के जरिए मुनाफे का हिस्सा देती है। अगर कोई लंबे समय से निवेश कर रहा है, तो ऐसा हो सकता है कि वह किसी वजह के चलते शेयर पर मिलने वाले डिविडेंड और बोनस का क्लेम लेना भूल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे आप सरकारी वेबसाइट Investor Education and Protection Fund पर चेक कर सकते हैं। अगर कोई निवेशक समय रहते डिविडेंड या बोनस का पैसा क्लेम नहीं कर पाता, तो ये पैसे Investor Education and Protection Fund को चले जाते हैं।

    आइए जानते हैं कि ये कैसे पता लगाए कि आपके नाम पर कोई क्लेम है या नहीं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

    स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

    स्टेप 1- सबसे पहले आपको Investor Education and Protection Fund की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

    स्टेप 2- आपको इस साइट पर जाते ही Click here for Login का ऑप्शन दिखाई देगा।

    स्टेप 3- इसके बाद आपको New User और Only Register का ऑप्शन मिलेगा, आपको New User वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 4- अब आपको यहां Register वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 5- इसके बाद आपसे यहां कई डिटेल्स जैसे नाम, पैन नंबर, जन्मतिथि, पिता का नाम इत्यादि मांगा जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक भरें। ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद आपको Send OTP का ऑप्शन मिलेगा, इसे आगे वाले सेक्शन पर दर्ज कर दें।

    स्टेप 6- अब अंत में आपको Submit वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

    इस तरह से आप आसानी से Unclaimed पैसे की जांच कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- Gold Price Target: '2 लाख पार' होगी सोने की कीमत, Jefferies ने किया दावा; क्या है वजह?