Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा इस सरकारी योजना का लाभ, केंद्र सरकार ने आधार कार्ड किया अनिवार्य

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 06:23 PM (IST)

    केंद्र सरकार की योजना स्किल डेवलपमेंट स्कीम जिसके तहत दिव्यांगजनों को ट्रेनिंग मुहैया कराई जाती है। इस ट्रेनिंग का लक्ष्य उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना होता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब आधार कार्ड (Aadhaar Card Skill Development Scheme) अनिवार्य कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने इस संबंध में एक सूचना जारी की है।

    Hero Image
    Aadhar Card कार्ड के बिना अब नहीं मिलेगा इस सरकारी योजना का लाभ

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल विकास योजना (Skill Development Scheme) का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। अब बिना आधार कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आधार नंबर या फिर आधार कार्ड के आवेदन की रसीद देना अनिवार्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि जिसके पास आधार नंबर नहीं है, वह आधार कार्ड (Aadhaar Card) के लिए आवेदन करे। और जब तक आधार नंबर नहीं मिल जाता तब तक उन्हें कोई और पहचान जैसे- जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल रिकॉर्ड या फिर कोई अन्य प्रूफ सबमिट करना होगा।

    पात्र बच्चों को दिया जाएगा लाभ

    इसके साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आधार न होने या प्रमाणीकरण में विफलता के कारण किसी भी पात्र बच्चे को इस योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा।

    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने राजपत्र अधिसूचना में कहा कि नेशनल एक्शन प्लान फॉर स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत परिवहन भत्ता, भोजन और आवास, परिवहन के लिए नकदी प्राप्त का लाभ उठाने के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूर है।

    2015 में शुरू हुई थी योजना

    भारत सरकार ने 2015 में दिव्यांगजनों के लिए यह योजना (Skill Development Scheme) शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य दिव्यांगजनों (PwD) के कौशल को निखारने के लिए हाई क्वालिटी ट्रेनिंग प्रदान करना है, ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। केंद्र सरकार की यह योजना व्यापक "दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के कार्यान्वयन हेतु योजना" (SIPDA) का हिस्सा है।

    मंत्रालय ने एजेंसियों को दिया निर्देश

    मंत्रालय ने एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सुविधाजनक स्थानों पर आधार नामांकन केंद्र स्थापित करें या स्वयं रजिस्ट्रार बनें ताकि दिव्यांगजनों के लिए नामांकन और आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Card) की सुविधा उपलब्ध हो सके।

     

    comedy show banner
    comedy show banner