Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: बजट में क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा, जानें डिटेल

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 12:10 PM (IST)

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी कपड़ा कैंसर की 36 दवाएं लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों खरीदना आसान हो जाएगा।

    Hero Image
    बजट में कैंसर की 36 दवाएं सस्ती हुईं।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा।

    वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी, कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों खरीदना आसान हो जाएगा।

    क्या-क्या हुआ सस्ता?

    • 36 कैंसर दवाएं
    • मेडिकल उपकरण
    • LED सस्ती
    • भारत में बने कपड़े
    • मोबाइल फोन बैटरी
    • 82 सामानों से सेस हटा
    • लेदर जैकेट
    • जूते
    • बेल्ट
    • पर्स
    • ईवी वाहन
    • LCD
    • LED टीवी
    • हैंडलूम कपड़े

    क्या महंगा हुआ?

    इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है। इसलिए अब यह महंगा हो जाएगा। इससे स्मार्ट व्हाइट बोर्ड महंगा हो जाएगा, जो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज और दफ्तरों में प्रेजेंटेशन के काम आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Explainer: न्यू टैक्स रिजीम में कैसे टैक्स फ्री होगी 12.75 लाख की कमाई, समझिए पूरा कैलकुलेशन