'अर्थव्यवस्था एक बार फिर लगाएगी छलांग', जानिए आम जनता को बजट से क्या है उम्मीद
बजट से ठीक पहले कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बजट पर कहा पूरी उम्मीद की जाती है बजट में ऐसे प्रावधान होंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी और देश का व्यपार और अर्थव्यवस्था एक बार फिर छलांग लगाएगी। 11 बजे बजट पेश होगा और बजट पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं।

एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार यानी एक फरवरी को आम बजट 2025-26 लोकसभा में पेश करेंगी। बजट से ठीक पहले कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने बजट पर कहा, 'कोई खास उम्मीद नहीं है। वे (भाजपा) पिछले 8-10 सालों से बजट पेश कर रहे हैं, लेकिन किसी भी उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा, हम देखेंगे कि वे अपने बड़े पूंजीपतियों के लिए और कितने आयाम बनाते हैं... दिल्ली चुनाव चल रहे हैं। उन्हें पता है कि उन्हें दिल्ली में कुछ नहीं मिल रहा है, इसलिए संभव है कि वे दिल्ली की जनता से टैक्स या कुछ लोकलुभावन वादे करें...।'
अर्थव्यवस्था पर क्या बोले भाजपा सांसद ?
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बजट पर कहा, 'पूरी उम्मीद की जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके विजन समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए बजट में ऐसे प्रावधान होंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी और देश का व्यपार और अर्थव्यवस्था एक बार फिर छलांग लगाएगी ऐसी उम्मीद हम कर रहे हैं...'
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने #UnionBudget2025 पर कहा, "पूरी उम्मीद की जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके विज़न समावेशी विकास को ध्यान में रखते हुए बजट में ऐसे प्रावधान होंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी और देश का व्यपार और अर्थव्यवस्था एक बार फिर… pic.twitter.com/2tQ7sHyQXD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
'स्टार्टअप विफल रहा है...'
कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने भी बजट पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से मुझे बजट से कोई उम्मीद नहीं है।
हमने 10 साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री मोदी के मोदीनॉमिक्स के मास्टरस्ट्रोक को देखा है और इसके कारण बेरोजगारी बढ़ी है... स्टार्टअप विफल रहा है, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया सभी कागजों में रह गए हैं और यह केवल नारा है... अभी FDI कितनी है?...
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक, जीवन यापन की लागत क्या है। कर्नाटक ने निर्मला सीतारमण को दो बार वोट दिया है, लेकिन शिष्टाचार के तौर पर भी कभी कर्नाटक को कुछ नहीं दिया।
समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा-राजनाथ सिंह
बजट को लेकर राजनाथ सिंह ने भी अपना बयान दिया है, उन्होंने कहा, बजट में समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।
#WATCH दिल्ली: #UnionBudget2025 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "बजट में समाज के सभी वर्गों को लाभ मिलेगा।" pic.twitter.com/0xXGL7sc0d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
महंगई पर क्या बोली आम जनता?
पेश होने से पहले दिल्ली की सरिता विहार में रहने वाली एक स्कूल शिक्षिका संगीता सिंह ने कहा, ' महंगाई दर थोड़ा कम होना चाहिए। यात्रा व्यय को कम करना चाहिए।
#WATCH दिल्ली: #UnionBudget2025 पेश होने से पहले दिल्ली की सरिता विहार में रहने वाली एक स्कूल शिक्षिका संगीता सिंह ने कहा, " महंगाई दर थोड़ा कम होना चाहिए। यात्रा व्यय को कम करना चाहिए। बजट में महिलाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम के लिए कुछ होना चाहिए। pic.twitter.com/k4dY5ucvkd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2025
बजट में महिलाओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्स्ट्रा सोर्स ऑफ इनकम के लिए कुछ होना चाहिए।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।