Leela Hotel IPO: 26 को खुलेगा लीला होटल की ओनर स्क्लॉस बैंगलोर का आईपीओ, जानिए GMP समेत सभी डिटेल
शेयर बाजार में आईपीओ का दौर फिर लौट आया है। अगले हफ्ते तीन कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। इनमें हॉस्पिटैलिटी कंपनी स्क्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) का आईपीओ भी शामिल है। यह कंपनी लग्जरी होटल चेन लीला की ओनर है। आइए लीला होटल आईपीओ (Leela Hotel IPO) की डिटेल जानते हैं। वही आज Borana Weaves आईपीओ का आखिरी दिन है।

मुंबई। देश के प्रमुख लग्जरी होटल चेन में शुमार लीला होटल की ओनर कंपनी स्क्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore) अपना आईपीओ लेकर आ रही है। यह आईपीओ 26 मई को खुलेगा और 28 मई को 5 बजे बंद होगा। कंपनी ने एक लॉट की साइज 34 शेयरों की रखी है।
Leela Hotel IPO का प्राइस बैंड क्या है?
कंपनी की ओर से जारी डीआरएचपी के मुताबिक, आईपीओ के लिए 413 रुपये से 435 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका इश्यू 26 मई को 10 बजे खुलेगा और 28 मई को शाम पांच बजे तक इसमें निवेश किया जा सकेगा।
Leela Hotel IPO में न्यूनतम निवेश कितना है?
कंपनी ने एक लॉट का साइज 34 शेयरों का रखा है। यानी निवेशकों को कम से कम 34 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपए मूल्य के बराबर आवेदन कर सकते हैं। इस आईपीओ से कंपनी का 3500 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है। इसमें से वह 2300 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज लौटाने में करेगी। बाकी रकम सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में जाएगी।
इस आईपीओ में 75% शेयर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रखे गए हैं। इसमें भी 60% शेयर एंकर निवेशकों के लिए हैं। बाकी बचे 25% शेयरों में 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए और 10% रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए हैं।
लीला होटल के आईपीओ का GMP कितना है?
लीला होटल के आईपीओ (Schloss Bangalore IPO) का GMP अभी 13 रुपए चल रहा है, जो कि 3% है। जीएमपी ग्रे मार्केट के लेनदेन के आधार पर बदलता रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।