Budget 2023: मिडिल क्लास की बल्ले-बल्ले, अब सात लाख की इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स
New Income Tax Slab आम बजट के दौरान इनकम टैक्स को लेकर बड़ा एलान हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि सात लाख रुपये सालाना कमाने वाले को अब इनकम टैक्स नहीं देना होगा। 15 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। (जागरण ग्राफिक्स)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का आम बजट पेश किया है। उन्होंने आयकर को लेकर बड़ा एलान किया है। मिडिल क्लास वर्ग जिसका इंतजार कर रहा था, वित्त मंत्री ने उसकी घोषणा कर दी है।
आयकर को लेकर बड़ी घोषणा
वित्त मंत्री ने एलान किया कि सात लाख तक सालाना कमाने वालों को कोई कर नहीं देना होगा। इसकी घोषणा होते ही सांसद मेज थपथपाकर वित्त मंत्री का धन्यवाद करते दिखे। वहीं, इसके साथ ही टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है।
#WATCH | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman announces new personal Income Tax slabs. #UnionBudget2023
(Video: Sansad TV) pic.twitter.com/sxSQ4uzMWZ
— ANI (@ANI) February 1, 2023
नए टैक्स स्लैब के मुताबिक, तीन लाख तक की सालाना आय वाले कर्मियों को टैक्स नहीं देना होगा। 3-6 लाख की सालाना इनकम वालों को 5 फीसदी, 6-9 लाख की सालाना आय वाले लोगों को 10 फीसदी, 9-12 लाख रुपये सालाना कमाने वालों को 15 फीसदी आयकर देना होगा। वहीं, 12-15 लाख की सालाना इनकम वाले लोगों को 20 फीसदी और 15 लाख से ज्यादा इनकम वालों को 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा।
पहले 5 लाख तक की इनकम थी टैक्स फ्री
बता दें कि वर्तमान में 5 लाख रुपये तक की आय वाले को कोई आयकर नहीं देना पड़ता था, अब 7 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स नहीं देना होगा।
ये भी पढ़ें:
Budget 2023: बजट में आम आदमी के लिए खास सौगात, ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए देना होगा अधिक पैसा