Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत बोले, ये बहुत ही प्रगतिशील बजट, भारत की लंबे समय तक होगी ग्रोथ

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 05:14 PM (IST)

    नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है ये पिछले साल के बजट की निरंतरता में है। इस बजट से भारत की लंबे समय तक ग्रोथ होगी इसकी खासियत ये है कि ये पूंजीगत व्यय पर फोकस करता है।

    Hero Image
    आज पेश हुए बजट पर अपनी राय रखते हुए अमिताभ कांत

    नई दिल्ली, एएनआइ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया। बजट को लेकर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि ये बहुत ही प्रगतिशील बजट है, ये पिछले साल के बजट की निरंतरता में है। इस बजट से भारत की लंबे समय तक ग्रोथ होगी, इसकी खासियत ये है कि ये पूंजीगत व्यय पर फोकस करता है। पिछले साल 5.54 लाख करोड़ दिए गए थे इसे बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार के नये अवसरों और डिजिटल रुपयों को बढ़ावा दिए जाने पर जोर

    अमिताभ कांत ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये आज के बजट को भारत के विकास का सूर्योदय बताया है। उन्होंने कहा कि भारत की वर्तमान आवश्यकता उसका डिजटलीकरण है और उसके पर्यावरण को हरा-भरा रखे जाने की जरूरत है। यह बजट इसी की बात करता है। साथ ही कहा कि यह शहरीकरण, स्वच्छ बिजली, रोजगार के नये अवसरों और डिजिटल रुपयों को बढ़ावा देने की बात करता है। 

    क्रिप्टो जैसे नए परिसंपत्ति वर्ग के लिए एक अच्छी बात: अमिताभ कांत

    क्रिप्टोकरेंसी से आय को विनियमित करने के केंद्र के फैसले पर चर्चा करते हुए नीति आयोग के सीईओ ने कहा कि क्रिप्टो को प्रतिबंधित करने के बजाय इसे विनियमित करने का कदम एक अच्छा विकल्प था। उन्होंने कहा कि बजट कहता है कि क्रिप्टो जैसी वर्चुअली संपत्ति पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन इसे एक अन्य परिसंपत्ति वर्ग के रूप में माना जाएगा और कैपिटल गेन पर 30 प्रतिशत का टैक्स लेगा। यह एक विनियमन के लिए चला गया है, जो क्रिप्टो जैसे नए परिसंपत्ति वर्ग के लिए एक अच्छी बात है।

    बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में 2022-23 का बजट पेश किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई अन्य बड़े नेताओं ने इस बजट की जमकर सराहना की है।