Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman का स्टूडेंट्स को तोहफा! अब कम ब्याज पर मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 11:49 AM (IST)

    Education Budget 2024 शिक्षा ऋण पर बोलते हुए Finance Minister सीतारमण ने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे जिससे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी।

    Hero Image
    अब उच्च शिक्षा के लिए कम ब्याज पर 10 लाख तक का लोन मिल सकेगा।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने एजुकेशन लोन को लेकर बड़ी घोषणा की है। 

    उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा 10 लाख रुपये तक का ऋण

    शिक्षा ऋण पर बोलते हुए Finance Minister सीतारमण ने कहा कि सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Budget 2024: भारतीय इतिहास के 5 वित्त मंत्री, जिनके बजट ने बदल दी अर्थव्यवस्था की तस्वीर

    ब्याज में भी मिलेगी छूट 

    वित्त मंत्रालय ने कहा है कि घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर हर साल 1 लाख छात्रों को सीधे दिए जाएंगे, जिससे ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट मिलेगी। इसके अलावा केंद्रीय बजट 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव भी है। 

    यह भी पढे़ं- Budget 2024: दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती इकोनॉमी के लिए पेश होगा बजट, कई प्रमुख आंकड़ों पर रहेगी नजर