Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2025: पीएम किसान योजना का बढ़ेगा पैसा? किसानों को सरकार के तोहफे का इंतजार

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। किसानों को उम्मीद है कि इस बार बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाएंगी। इससे लाखों किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

    By Suneel Kumar Edited By: Suneel Kumar Updated: Fri, 24 Jan 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    कृषि विशेषज्ञों की राय है कि महंगाई बढ़ने का असर खेती पर भी पड़ा है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। किसानों को केंद्रीय बजट से काफी उम्मीदें हैं, जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को पेश करेंगी। किसान सबसे ज्यादा पीएम किसान सम्मान निधि पर दे रहे हैं। इस योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है। किसानों बजट में इस रकम के बढ़कर 10,000 होने की उम्मीद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम बढ़ाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसा बढ़ाने की जरूरत क्यों?

    कृषि विशेषज्ञों की राय है कि महंगाई बढ़ने का असर खेती पर भी पड़ा है। ऐसे में सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद काफी नहीं है। यही बात किसान भी कह रहे हैं। एक्सपर्ट का मानना है कि अगर सरकार बजट में पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम बढ़ाती है, तो किसानों को काफी फायदा मिलेगा। वे खेती में बेहतर तरीके से निवेश कर सकेंगे। इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

    क्या सरकार बढ़ाएगी पैसे

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले 6,000 रुपये को बढ़ाकर 10,000 रुपये करने पर विचार कर रही है। सरकार का मानना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खपत भी बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, अभी इस बारे में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ और न ही सरकार ने कोई आधिकारिक जानकारी दी है।

    पैसे से बढ़ने से क्या फायदा होगा

    अगर बजट 2025 में पीएम-किसान योजना की रकम बढ़ती है, तो इसका फायदा लाखों किसानों को मिलेगा। इससे किसानों को बीज खरीदने या सिंचाई और जुताई का खर्च निकालने में आसानी होगी। उनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ मजबूत होगी। किसानों को उम्मीद है कि सरकार आर्थिक मदद बढ़ाकर उनका जीवन आसान करेगी। अगर पैसा बढ़ाया जाता है तो यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूत बनाएगा।

    क्या है पीएम-किसान योजना?

    प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी। इसका मकसद छोटे और सीमांत किसानों की आर्थिक मदद करना है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं। ये पैसे सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाते हैं। केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की 18 किस्तें जारी कर चुकी है। 19वीं की किस्त की बात करें, तो यह फरवरी 2025 में जारी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट के बाद होगी नौकरियों की बारिश, खास इंतजाम करने वाली है सरकार