सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Employment/Youth Budget 2024: रोजगार, शिक्षा और युवाओं के लिए उम्मीद के पिटारे से क्या कुछ निकला खास; पढ़ें यहां

    Updated: Thu, 01 Feb 2024 12:38 PM (IST)

    New Announcements for Employment/Youth Budget 2024 बजट भाषण में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये अंतरिम बजट 4 सेक्‍टर्स पर फोकस है। देश में 3 हजार नए ITI बनाए गए हैं। 16 IIITs और 390 यूनिवर्सिटीज का भी निर्माण किया गया है। वहीं 10 साल में हायर एजुकेशन में 28% इनरोलमेंट बढ़े हैं। बजट में कहा गया है कि 1 लाख करोड़ रुपए का कॉर्पस बनाया जाएगा।

    Hero Image
    युवाओं के लिए पिटारे से बहुत कुछ निकला खास

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Employment/Youth Budget 2024-25: नई संसद में आज यानी गुरुवार को आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करने जा रही हैं। इस अंतरिम बजट में चुनाव से पहले आम आदमी को के लिए कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इस बजट में युवाओं के लिए स्टार्टअप और शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणाएं होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो गया है और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा गया। इस मौके पर सभी सांसद सदन में मौजूद हैं। इस खबर में हम आपको बजट के शिक्षा और स्टार्टअप से जुड़े ऐलानों के बारे में बताएंगे।

    अपने भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि आम लोगों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया जा रहा है।

    युवाओं के लिए क्या?

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवा शक्ति प्रौद्योगिकी के लिए योजना तैयार किया जाएगा। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा, "स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। 54 लाख युवाओं को कुशल और पुनः कुशल बनाया है।

    वित्त मंत्री ने कहा, "देश को गर्व है कि हमारे युवा खेलों में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं। 2023 में एशियाई खेलों और एशियाई पैरा खेलों में अब तक की सबसे अधिक पदक तालिका उच्च आत्मविश्वास स्तर को दर्शाती है। शतरंज के कौतुक और हमारे नंबर 1 रैंक के खिलाड़ी प्रज्ञानानंद ने 2023 में मौजूदा विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन के खिलाफ कड़ी लड़ाई लड़ी। आज भारत में 80 से अधिक शतरंज ग्रैंडमास्टर हैं जबकि 2010 में यह संख्या 20 से कुछ अधिक थी।"

    • युवाओं को सशक्त बनाने पर भी काम किया है।
    • तीन हजार नए आईटीआई खोले गए हैं।
    • 54 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है।
    • एशियाई खेलों में भारत के युवाओं को कामयाबी मिली है।

    शिक्षा के लिए हुई क्या घोषणाएं?

    • मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए नई समिति बनेगी।
    • 3000 नए आईटीआई स्थापित किए हैं।
    • बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा का विकास किया गया।
    • 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: कौन हैं निर्मला सीतारमण के 'नवरत्न', जिन्होंने तैयार किया साल 2024 का अंतरिम बजट

    रोजगार के लिए क्या?

    वित्त मंत्री ने रोजगार को लेकर कहा, "जनता को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दिए हैं। देश में नया उद्देश्य और उम्मीद जगी है। हमने व्यापक विकास की बात की। सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मंत्र से आगे बढ़े।"

    एजुकेशन, हेल्थकेयर और सेल्स में बढ़ेंगे रोजगार के मौके

    एजुकेशन

    • एक्सपीरियंस: न्यूनतम 2 साल
    • स्किल: टीचिंग और मैनेजमेंट
    • इंडस्ट्री: स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर

    हेल्थकेयर

    • एक्सपीरियंस: 2.5 साल का अनुभव
    • स्किल: क्लीनिकल और हेल्थकेयर स्टाफिंग
    • इंडस्ट्री: एडमिनिस्ट्रेशन और सपोर्ट सर्विस

    डेटा एनालिस्ट

    • एक्सपीरियंस: 2.2 साल का अनुभव
    • स्किल: डेटा एनालिसिस, अकाउंटिंग डेटा विजुलाइजेशन
    • इंडस्ट्री: प्रोफेशनल सर्विसेज, टेक्नोलॉजिकल, मीडिया और मैन्यूफैक्चरिंग

    सेल्स डेवलपमेंट

    • एक्सपीरियंस: 3 साल का अनुभव
    • स्किल: कोल्ड कॉलिंग, सेल्स
    • इंडस्ट्री: सेल्स डेवलपमेंट ऑफिसर, मैनेजर और एग्जीक्यूटिव

    यह भी पढ़ें: Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना दायरा बढ़ाने का हुआ एलान, इन लोगों को भी मिलेगी मुफ्त इलाज सुविधा

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें