Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget Speech 2023-24 Key Highlights: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान, किसको क्या मिला?

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 11:48 AM (IST)

    Budget 2023 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना बजट भाषण शुरू कर दिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि देश में प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख रुपये तक पहुंच गई है। कोरोना के दौरान 28 महीने तक सरकार ने 80 करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था की है।

    Hero Image
    Nirmala Sitaraman announced budget top important points

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट भाषण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था का चमकता हुआ सितारा है। दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है और सुनहरे भविष्य की ओर से अग्रसर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक की मुख्य बातें

    • भारत की अर्थव्यवस्था की विकास दर 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
    • कोरोना के दौरान 28 महीने तक सरकार ने 80 करोड़ लोगों के लिए फ्री राशन की व्यवस्था की है। सरकार की ओर से इसके लिए दो लाख लाख करोड़ खर्च किए हैं।
    • वित्त मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद केंद्र सरकार की नीतियों के कारण लोगों के जीवन स्तर में सुधार आया है और प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर 1.97 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। वहीं, अब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
    • पीएम आवास योजना पर खर्च को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये किया जाएगा। 
    • आदिवासी बच्चों के लिए अगले तीन सालों में 740 एकलव्य स्कूल में 38,800 शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
    • मेडिकल शिक्षा को बढ़ाने के लिए 2014 से बने मौजूदा 157 मेडिकल कॉलजों के साथ कोलोकेशन नें 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।  
    • बजट में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे को 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
    • केंद्र सरकार पीएम कौशल विकास योजना के चौथे चरण को लॉन्च करेगी। इसके तहत सरकार देश के सभी 30 स्किल इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
    • महिला सेविंग सम्मान पत्र को लॉन्च किया जाएगा। इसमें दो लाख तक निवेश किए जा सकेंगे।
    • सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम की सीमा को बढ़ाकर 15 से 30 लाख रुपये किया।
    • बजट 2023 में नया इनकम टैक्स स्लैब लागू कर दिया है। इसमें आम लोगों को बड़ी राहत दी गई है। अब तीन लाख तक की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लिया लगेगा। वहीं, 3 से 6 लाख तक की आय पर 5 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 6 से 9 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 9 से 12 लाख तक की आय पर 15 प्रतिशत का टैक्स लिया जाएगा। 12 से 15 लाख तक की आय पर 20 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30 प्रतिशत का टैक्स लगेगा।