सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rail Budget 2022: 2 हजार किमी. का रेल नेटवर्क होगा तैयार, छोटे किसानों और MSMEs के लिए रेलवे करेगा कुछ खास

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Tue, 01 Feb 2022 01:34 PM (IST)

    Budget 2022-23 for Railway देश के लिए सरकार का चौथा आम बजट पेश हो गया है। इसके तहत भारतीय रेलवे छोटे किसानों और MSMEs के लिए कुछ खास नए प्रोडक्ट डेवलप करेगा। रेल कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है।

    Hero Image
    Rail Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया रेल बजट 2022

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट (Union Budget 2022) पेश कर दिया है। इस आम बजट 2022 (Budget 2022-23) में रेलवे (rail budget) के लिए भी बजट जारी किया गया है। इसके तहत रेलवे छोटे किसानों और MSMEs के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा। इसके अलावा व‍ित्‍त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए वर्ल्ड क्लास तकनीक कवच ​​(KAWACH) के तहत 2,000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क (Rail Network) तैयार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे (Railway) किसानों और MSMEs के लिए तैयार करेगा प्रोडक्ट

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश करते हुए मंगलवार को कहा कि रेलवे (Railway) देश के छोटे किसानों और एमएसएमई यानी माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइज (MSMEs) के लिए नए उत्पाद विकसित करेगा। बजट 2022 (Budget 2022) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) को मजबूत करने के लिए नई योजनाएं शुरू होंगी। इसके लिए 5 साल में 6000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

    100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (PM Gati Shakti Plan)
    न‍िर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट में रेल कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। व‍ित्‍त मंत्री ने कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए वर्ल्ड क्लास तकनीक कवच ​​(KAWACH) के तहत 2,000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके अलावा अगले 3 वर्षों के दौरान 100 PM गति शक्ति कार्गो टर्मिनल (PM Gati Shakti Plan) विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा मेट्रो सिस्टम के निर्माण के लिए नए तरीकों का कार्यान्वयन किया जाएगा।

    400 न्यू जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें
    इस आम बजट 2022 (Budget 2022) में रेलवे (railway) के लिए 400 न्यू जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी गई है। अगले 3 वर्षों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 न्यू जनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें (Vande Bharat trains) चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों से भारतीय रेलवे को काफी विस्तार मिलेगा। साथ ही यात्रियों को भी ट्रेवल करने में काफी सुविधा होगी। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें