Move to Jagran APP

Budget 2021 Market Updates: बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 2315 अंक उछला, निफ्टी 14,250 के पार हुआ बंद

sensex update वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार एक वक्त 965 अंक तक उछल गया। बजट भाषण समाप्त होने के तुरंत बाद सेंसेक्स 2090 अंक चढ़कर 48376.02 के पार चला गया।

By NiteshEdited By: Published: Mon, 01 Feb 2021 08:31 AM (IST)Updated: Mon, 01 Feb 2021 04:02 PM (IST)
Budget 2021 Market Updates: बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 2315 अंक उछला, निफ्टी 14,250 के पार हुआ बंद
Budget 2021 LIVE Share Market, BSE Sensex Update

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। शेयर बाजार को बजट 2021-22 पसंद आया। बजट के दिन बाजार बहुत भारी उछाल के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 2314.84 अंक 5.00 फीसद तेजी के साथ 48,600.61 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 646.60 अंक 4.74 फीसद की तेजी के साथ 14,281.20 पर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 शेयर हरे निशान और 5 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज सबसे ज्यादा उछाल बैंकिंग के शेयरों में देखा गया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक वक्त 48,764.40 के स्तर को छू लिया। बाजार बंद होने से थोड़ी देर पहले सेंसेक्स में 2441.86 अंको का उछाल देखा गया।

loksabha election banner

बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार एक वक्त 965 अंक तक उछल गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वित्त मंत्री का भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स 596 अंक तक पहुंच गया। बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 2090.25 अंक चढ़कर 48,376.02 के पार चला गया। जबकि निफ्टी 514.80 (3.78%) अंक उछलकर 14,149.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 

2000 का आंकड़ा छूने के बाद सेंसेक्स के शेयर

बजट के दिन शेयर बाजार भारी उछाल के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 46692 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100 अंक से ज्यादा उछलकर 13,700 के स्तर से ऊँचे स्तर पर खुला। सुबह 09:20 बजे सेंसेक्स 279.88 अंक की बढ़त के साथ 46,565.65 और निफ्टी 67.60 अंक मजबूत होकर 13,702.20 पर कारोबार कर रहे थे।  बजट को देखते हुए बाजार में लगातार हलचल जारी है।

कब-कब बदली बाजार की चाल

  • 03:19 बजे सेंसेक्स 2314.49 अंक ऊपर 48,600.26 के स्तर पर पहुंच गया।
  • दोपहर के 02:54 पर सेंसेक्स 2265.48 (4.89%) फीसद तेजी के साथ 48,551.25 के स्तर पर और निफ्टी 631.35 (4.63%) अंक उछलकर 14,265.95 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे
  • 01:50 बजे सेंसेक्स 2090.25 (4.52%) अंक उछलकर 48,376.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा था
  • 01:34 बजे सेंसेक्स 1831.34 (+3.96%) अंक उछलकर  48,117.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • 01:26 बजे सेंसेक्स 1730.67 अंक (3.74%) अंक उछलकर  48,016.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 1674 अंक चढ़कर 47,960.38 के स्तर पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 455.45 अंकों की तेजी के बाद 14,090.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। 
  • वित्त मंत्री का बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 850.80 अंक 1.84% की बढ़त के साथ 47,136.57 और निफ्टी 230.95 अंकों की मजबूती के बाद 3,865.55 पर कारोबार कर रहे थे। 
  • बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स 965.68 अंक चढ़कर 47,251.45 के स्तर पर पहुंच गया।
  • 11:49 बजे सेंसेक्स 876 अंक उछलकर, 47,161.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • बजट भाषण के दौरान एक बार सेंसेक्स 847.94 अंक उछलकर 47,133.71 के स्तर पर कारोबार करते पाया गया।
  • सुबह 11:25 बजे सेंसेक्स 747 अंक उछलकर, 47,033.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
  • सुबह 11:16 बजे बजट पेश करने के वक्त सेंसेक्स 522.23 अंक 1.13 फीसद उछलकर 46,808.00 पर कारोबार कर रहा था।
  • इस दौरान निफ्टी 140.80 अंक 1.03 फीसद बढ़कर 13,775.40 पर कारोबार कर रहा था।
  • सुबह 11:02 बजे वित्त मंत्री के बजट भाषण शुरू होते ही 596 अंत तक गया सेंसेक्स।
  • सुबह 10:48 बजे सेंसेक्स 539.65 (1.17%) की बढ़त के साथ 46,825.42 पर कारोबार कर रहा था।
  • शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 72.89 के स्तर पर खुला।
  • सुबह 10:16 बजे सेंसेक्स 469.60 अंकों की बढ़त के साथ 46,755.37 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में 1674 अंक की तेजी के बाद बैंकिंग शेयरों में उछाल देखा गया

ICICIBANK, INDUSINDBK, SBIN, AXISBANK, RBLBANK, FEDERALBNK, HDFCBANK, KOTAKBANK, BANDHANBNK और CUB के शेयरों में तेजी रही। 

926 अंकों के उछाल के बाद सेंसेक्स के शेयर

12:04 पर निफ्टी के शेयर


11:28 बजे सेंसेक्स के शेयर

आज के प्रमुख शेयरों में इडसइंड बैंक, ओएनजीसी, इंफोसिस, ग्रासिम और बीपीसीएल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल और एनटीपीसी की शुरुआत गिरावट पर हुई।

वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान सेंसेक्स के शेयरों की चाल


वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान निफ्टी के शेयरों की चाल


प्री ओपन

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 177.39 अंक ऊपर 46,463.16 के स्तर पर है। वहीं निफ्टी 89.70 अंक ऊपर 13,724.30 के स्तर पर था।

सुबह 09:37 बजे सेंसेक्स के शेयर

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की चाल

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

पिछले कारोबारी दिन व्यापक बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। सेंसेक्स 588 अंक से अधिक टूट गया, जबकि निफ्टी में करीब 183 अंक की गिरावट आयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 फीसद की गिरावट के साथ 46,285.77 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 182.95 अंक यानी 1.32 प्रतिशत कम होकर 13,634.60 अंक पर बंद हुआ।

शुक्रवार को दिन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आर्थिक समीक्षा 2020-21 पेश किया। शुक्रवार को सेंसेक्स में 1,263.20 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव आया। विश्लेषकों का मानना है कि मुख्य रूप से केंद्रीय बजट और महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाक्रमों से पहले मुनाफावसूली की वजह से घरेलू बाजारों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

पिछले पांच साल में बजट के दिन कैसी रही है सेंसेक्स की चाल, जानिये

LIVE Budget 2021 Speech: जानिए बजट से क्या है उम्मीदें, इनकम टैक्स में मिल सकती है राहत

1 फरवरी 2020

1 फरवरी को सेंसेक्स में 988 अंकों की गिरावट आई थी और यह 39735 के स्तर पर बंद हुआ था। 1 फरवरी 2020 को निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 पेश किया था।

1 फरवरी 2019, अंतरिम बजट

2019 में लोकसभा चुनाव की वजह से 1 फरवरी 2019 को पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। उस दिन शेयर बाजार में 213 अंकों की तेजी देखी गई थी और सेंसेक्स 36469 के स्तर पर बंद हुआ था।

5 जुलाई 2019

लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार बनने के बाद 5 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने फुल बजट पेश किया। 5 जुलाई को सेंसेक्स 395 अंकों की गिरावट के साथ 39513 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: LIVE Income Tax Slab 2021-22 Updates: करदाताओं के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा, आयकर छूट में विस्तार की है संभावना

Budget 2018-19

1 फरवरी 2018 को अरुण जेटली ने बजट पेश किया था। उस दिन सेंसेक्स में 59 अंकों की गिरावट आई थी और यह 35906 के स्तर पर बंद हुआ था।

1 फरवरी 2017

अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 1 फरवरी को बजट पेश किया था। उस दिन सेंसेक्स 486 अंकों की तेजी के साथ 28141 के स्तर पर बंद हुआ था। 

आज क्या है संभावना

शेयर बाजार के जानकारी किशोर ओस्तवाल ने कहा कि आज के दिन शेयर बाजार में उतार चढ़ाव जारी रहेगा पर इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर वो काफी पॉजिटिव हैं। उन्होंने जनवरी महीने में 1.20 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी कलेक्शन का भी जिक्र किया। जनवरी 2021 में यह संग्रह साल भर पहले की तुलना में आठ फीसद अधिक है। 

सेबी रजिस्‍टर्ड इन्‍वेस्‍टमेंट एडवाइजर जितेन्द्र सोलंकी ने कहा कि इस बजट से कई सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि यह बजट कोरोना के बाद आ रहा है। इसलिए जैसे- जैसे बजट से जुड़ी घोषणा होगी तस्वीर सामने आती जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर बजट कुछ बहुत अच्छा निकल कर नहीं आता है तो शेयर बाजार नेगेटिव रियेक्ट भी कर सकता है।

वहीँ, पंकज मथपाल ने भी कहा कि आज बाजार के अस्थिर रहने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि बजट से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं, लेकिन वित्त मंत्री को भी पता है कि सबकी उम्मीदों पर खरा उतरना संभव नहीं है, इसलिए शेयर बाजार आज अस्थिर रह सकता है। 

पिछला ट्रेंड देखा जाए तो बजट के दिन अक्सर शेयर बाजार लड़खड़ा जाता है। चाहे कोई भी वित्त मंत्री हो बजट के दिन शेयर बाजार अधिकांश बार चौंका जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समय में दोनों बार बाजार गिर चुका है। अंतरीम बजट के समय 5 जुलाई 2019 को और 1 फरवरी 2020 को आम बजट के दिन सेंसेक्स टूट चुका है। अब आज देखने वाली बात होगी कि बाजार क्या करता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.