Budget 2021 Market Updates: बजट से बाजार खुश, सेंसेक्स 2315 अंक उछला, निफ्टी 14,250 के पार हुआ बंद

sensex update वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार एक वक्त 965 अंक तक उछल गया। बजट भाषण समाप्त होने के तुरंत बाद सेंसेक्स 2090 अंक चढ़कर 48376.02 के पार चला गया।