Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato Shares: तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद जोमैटो के शेयर में आई गिरावट, ये रही वजह

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Fri, 10 Feb 2023 01:33 PM (IST)

    Zomato Share तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद Zomato के शेयरों में गिरावट आ गई है। फूडटेक दिग्गज के शेयर में 1.47 प्रतिशत की कमी आई जबकि शुद्ध घाटा बढ़ाकर 346.6 करोड़ रुपये हो गया है। पूरी खबर नीचे पढ़ें। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Zomato Share Fall After Q3 Result, See Stock Details

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के शेयरों की कीमत में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। सुबह के कारोबार में जोमैटो के शेयरों में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। यह गिरावट कंपनी द्वारा तीसरी तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़ने की सूचना के बाद देखी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato के शेयर

    जोमैटो के शेयरों की बात करें तो सुबह के कारोबार में फूडटेक दिग्गज का शेयर बीएसई पर 1.47 प्रतिशत गिरकर 53.60 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर यह 1.38 प्रतिशत गिरकर 53.65 रुपये पर आ गया। इस बीच, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,688.07 पर कारोबार कर रहा था.

    क्या रहें Zomato के तिमाही रिजल्ट

    Zomato के तिमाही रिजल्ट की बात करें तो Zomato ने गुरुवार को दिसंबर तिमाही 2022-23 के अपने रिजल्ट की घोषणा की। इस दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा बढ़ाकर 346.6 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 67.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं, कंपनी का राजस्व 1,948.2 करोड़ रुपये रहा, जो पहले 1,112 करोड़ रुपये था।

    ऑर्डर में लगातार आ रही कमी

    Zomato के कारोबार में लगातार कमी देखी जा रही है। कंपनी द्वारा दिवाली के बाद खाद्य वितरण कारोबार में मंदी देखी जा रही है और इससे प्रमुख मैट्रिक्स में वृद्धि को कम कर दिया गया। कंपनी ने पहली तिमाही में लगभग 3 प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी, जबकि दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। इस तरह इसका ग्रॉस ऑर्डर क्रमिक रूप से मात्र 0.7% बढ़ा था।

    मौजूदा स्थिती के ये हो सकते हैं कारण

    Zomato ने अपनी तीसरी तिमाही में गिरावट के कारण बताए हैं। कंपनी के मुताबिक, मिड-मार्केट सेगमेंट के लिए मैक्रो मंदी, प्रीमियम-एंड के लिए डाइनिंग आउट में उछाल और प्रीमियम-एंड पर उछाल आने से इसका असर तिमाही रिजल में देखने को मिला है।

    ये भी पढ़ें-

    Digital Currency: घर-घर पहुंचने लगी डिजिटल रुपये की खनक, अब इन शहरों में लाने की तैयारी

    RBI Monetary Policy: मनमानी पेनल्टी चार्ज नहीं लगा पाएंगे बैंक, आरबीआई ने कर ली है लगाम कसने की तैयारी