Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Zomato Q4 Results: चौथी तिमाही में घाटे से वापस मुनाफे में आया जोमैटो, Blinkit के इनकम में भी हुई वृद्धि

    Updated: Mon, 13 May 2024 04:06 PM (IST)

    फूड डिलिवरी ऐप Zomato ने जनवरी से मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। पिछली तिमाही में जहां कंपनी को घाटा हुआ थो वह अब मुनाफे में बदल गया है। कंपनी के क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit की कमाई में भी वृद्धि हुई है। इस शानदार नतीजे जारी होने के बाद जोमैटो के शेयर में गिरावट आई। चलिए कंपनी के तिमाही नतीजे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    Zomato Q4 Results: चौथी तिमाही में घाटे से वापस मुनाफे में आया जोमैटो

    एजेंसी, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप जोमैटो (Zomato) ने आज पिछले कारोबारी साल के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उनके प्रॉफिट में वृद्धि हुई है। इसके अलावा चौथी तिमाही में कंपनी के इनकम में भी तेजी देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलिए, जानते हैं कि मार्च तिमाही में जोमैटो की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस (Zomato Q4 Result) कैसी रही।

    कैसी रहा जोमैटो का तिमाही नतीजा (Zomato Q4 Results)

    • ऑनलाइन फूड डिलीवरी फर्म जोमैटो लिमिटेड को मार्च तिमाही में 175 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ हुआ।
    • पिछले साल की सामान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का समेकित घाटा हुआ था।
    • मार्च तिमाही में कंपनी का राजस्व 3,562 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की अवधि में 2,056 करोड़ रुपये था।
    • कंपनी के कुल खर्च की बात करें तो यह मार्च तिमाही में 3,636 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में अपना कुल खर्च 2,431 करोड़ रुपये बताया था।
    • मार्च तिमाही में जोमैटो का नेट प्रॉफिट 351 करोड़ रुपये था। कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 971 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।
    • FY24 में जोमैटो के परिचालन से समेकित राजस्व 12,114 करोड़ रुपये था।
    • कंपनी ने नियामक फाइलिंग में बताया कि ब्लिंकइट की इनकम में भी मार्च तिमाही में वृद्धि हुई है। इस तिमाही कंपनी की इनकम 951 करोड़ रुपये रही।

    बता दें कि जून 2022 में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (Blink Commerce Pvt Ltd), जिसे पहले ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था को टेकओवर किया था।

    यह भी पढ़ें- क्‍या NPS Account से भी आंशिक रूप से निकाले जा सकते हैं पैसे, यहां जानें नियम व शर्तें

    जोमैटो के शेयर की परफॉर्मेंस

    सोमवार के जोमैटो के शेयर 2.31 फीसदी गिरकर 196.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 6 महीने में जोमैटो के शेयर ने 63.53 फीसदी का रिटर्न दिया है और 1 साले में 208.71 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें- Pet Travel Rules: फ्लाइट और ट्रेन में पालतू जानवरों को ले जाने के क्‍या हैं नियम, यहां जानें रेलवे और एयरलाइन की गाइडलाइन