Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato Name Change: जोमैटो बनी Eternal, जानिए कंपनी ने क्यों बदला नाम

    Updated: Thu, 06 Feb 2025 07:23 PM (IST)

    जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने के फैसले पर मुहर लग गई है। जोमैटौ अब इटरनल (Eternal) नाम से जानी जाएगी। कंपनी ने बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे।

    Hero Image
    जोमैटो ने नाम बदलने की जानकारी बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश की दिग्गज फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने अपना नाम बदलने का फैसला किया है। जोमैटो की बोर्ड मीटिंग में नाम बदलने के फैसले पर मुहर लग गई है। जोमैटौ अब इटरनल (Eternal) नाम से जानी जाएगी। कंपनी ने बीएसई को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोमैटो ने क्यों बदला नाम?

    जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल का कहना है कि वे लोग कंपनी के लिए इटरनल शब्द का इस्तेमाल काफी पहले से कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'जब हमने ब्लिंकिट को खरीदा, तभी हम पैरेंट कंपनी को जोमैटो की जगह इटरनल कहने लगे। इसका मकसद कंपनी और ब्रांड/ऐप के बीच अंतर करना है।'

    जोमैटो के फाउंडर ने हमने उस वक्त ये भी सोचा था कि अगर जोमैटो के अलावा हमारा कोई और प्रोडक्ट हमारे भविष्य के लिए अहम हो जाता है, तो हम सार्वजनिक तौर कंपनी का नाम इटरनल कर देंगे। अब ब्लिंकिट कामयाबी ने हमें उस मुकाम पर पहुंचा दिया है। हम जोमैटो लिमिटेड, कंपनी (ब्रांड और ऐप नहीं) का नाम बदलकर इटरनल कर रहे हैं।'

    इटरनल नाम रखने की वजह

    दीपिंदर गोयल ने इटरनल नाम रखने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, 'इटरनल एक शक्तिशाली नाम है। और ईमानदारी से कहूं, तो यह मुझे अंदर तक डराता है। इस पर खरा उतरना काफी मुश्किल काम होगा।क्योंकि 'इटरनल' एक वादा और विरोधाभास दोनों को समेटे हुए है।'

    उन्होंने कहा, "यह सिर्फ नाम बदलना नहीं है; यह एक मिशन स्टेटमेंट है। यह नाम अब हमारी पहचान का हिस्सा है, जो हमेशा हमारे मकसद की याद दिलाता रहेगा।"

    शेयर मार्केट में क्या होगा कंपनी का नाम?

    जोमैटो के नाम बदलने का असली असर मार्केट में दिखेगा। वहां कंपनी का नाम जोमैटो से बदलकर इटरनल हो जाएगा। यह जोमैटो समेत कंपनी की सारी सब्सिडियरी का यहां प्रतिनिधित्व करेगी। अभी तक जोमैटो के पास चार बड़े बिजनेस हैं।

    इनमें पहला खुद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो है। दूसरा क्विक कॉमर्स ब्लिंकिट है, जो ग्रॉसरी और दूसरे जरूरी सामानों की डिलीवरी करता है। इसका District प्लेटफॉर्म मूवी और इवेंट का टिकट करने के काम आता है। वहीं, Hyperpure प्लेटफॉर्म रेस्टोरेंट के लिए सब्जियों और किराने की सामान की थोक भाव पर सप्लाई करता है।

    जोमैटो का शेयर (zomato share price) आज 0.53 फीसदी बढ़कर 229.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में कंपनी ने करीब 65 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    यह भी पढ़ें: Explainer: डॉलर के मुकाबले क्यों गिर रहा रुपया, क्या हैं इसके फायदे और नुकसान?