Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato देगा Bookmyshow को टक्कर, iPhone और Android यूजर के लिए लॉन्च हुआ District App

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 10:20 AM (IST)

    Zomato District App फूड डिलीवरी कंपनी जौमेटो ने iPhone और Android के लिए District App के लिए लाइव कर दिया है। इस ऐप के माध्यम से यूजर इवेंट मूवी और डाइनिंग टिकट के लिए बुक कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस ऐप से Bookmyshow के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ेगा। आइए इस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    यूजर के लिए Zomato District App हुआ लॉन्च

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato ने अगस्त में पेटीएम (Paytm) से एंटरटेंनमेंट और टिकटिंग बिजनेस को टेकओवर किया था। यह अधिग्रहण 2,048 करोड़ रुपये में हुआ था। इसके बाद कंपनी ने एलान किया था कि वह मूवी टिकट, डाइनिंग और इवेंट की टिकटों को बुक के लिए District App ला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंपनी ने यह ऐप iPhone और Android के लिए लाइव कर दिया है। इसका मतलब है कि यूजर अब आसानी से यह ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं। आपको बता दें कि Zomato के पास टोटल तीन ऐप हैं। कंपनी ने क्विक कॉमर्स के लिए Blinkit ऐप शुरू किया था, अब District App तीसरा ऐप है।

    किस काम आता है District App

    District App के जरिये यूजर फिल्मों और लाइव इवेंट के टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर डाइनिंग आउट के लिए रेस्टोरेंट में टेबल बुक कर सकते हैं। इस ऐप पर यूजर PVR-Inox और Cinepolis आदि प्लेटफॉर्म में मूवी टिकट बुक कर सकते हैं।

    अब इस ऐप के आ जाने के बाद लोगों के मन में सवाल आता है कि क्या पेटीएम के जरिये मूवी टिकट बुक नहीं होगा? जोमैटो के स्टेटमेंट के अनुसार पेटीएम के गोइंग आउट (going-out) बिजनेस और Paytm Insider को District App में ट्रांसफर किया जाएगा। हालांकि,अगले साल अगस्त तक पेटीएम के माध्यम से टिकट बुक किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 17 नवंबर के लिए अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल, टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें ताजा दाम

    Bookmyshow के लिए बढ़ा कॉम्पीटीशन

    Zomato के District App आने से Bookmyshow के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ जाएगा। Bookmyshow रिलायंस की समर्थित कंपनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल अगस्त तक Bookmyshow के पास टिकटिंग सेगमेंट में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब District App के आ जाने के बाद से माना जा रहा है कि टिकटिंग सेगमेंट में Bookmyshow की हिस्सेदारी कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: सोने के दाम में होता इजाफा पर ज्वैलरी बेचने पर घट जाती है कीमत, आखिर कहां खेलता है जौहरी

    जोमैटो शेयर प्राइस (Zomato Share Price)

    जोमैटो के शेयर प्राइस में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 14 नवंबर 2024 को जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price) 4.27 फीसदी की तेजी के साथ 269.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ था। BSE Analytics के अनुसार एक साल में कंपनी के शेयर 19.48 फीसदी चढ़े हैं।