Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोमैटो के शेयरों में आया ब्रेकआउट, तेजी के साथ 250 रुपये के ऊपर पहुंचा भाव, एक्सपर्ट ने दिया और बड़ा टारगेट

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:36 PM (IST)

    Zomato Stock Target Price 2025 जोमैटो के शेयरों में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एनालिस्ट मानस जायसवाल की मानें तो Eternal के शेयरों में एक क्लियर ब्रेकआउट हुआ है और मौजूदा लेवल से यह स्टॉक आगे चलकर बड़ी तेजी दिखा सकता है।

    Hero Image
    जोमैटो के शेयर पिछले दो दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं।

    नई दिल्ली. जोमैटो के शेयरों में आज पिछले 6 ट्रेडिंग सेशन से तेजी जारी है और आज फिर ये कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी तक चढ़ गए हैं। खास बात है कि कल भी जोमैटो के शेयर जो एक्सचेंज पर Eternal के नाम से लिस्टेड हैं, साढ़े 3 फीसदी तक चढ़ गए थे और आज भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोमैटो के शेयर पिछले दो दिनों में 8 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं। आज ये शेयर 10 करोड़ से ज्यादा वॉल्युम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सुबह Eternal Share 248 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और 260 रुपये का हाई लगाकर अब 256.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

    कहां तक जा सकता है भाव?

    जोमैटो के शेयरों में तगड़े प्राइस एक्शन के बाद क्या ब्रेकआउट आ गया है? इस सवाल के जवाब में रिसर्च एनालिस्ट मानस जायसवाल ने कहा कि इंटरनल में एक क्लियर ब्रेकआउट हुआ है। करीब 6 महीने से हम देख रहे थे कि यह स्टॉक 250 रुपए के स्तर पर रेजिस्टेंस फेस करा था। लेकिन फाइनली अब 250 के ऊपर निकला है तो इसका नेक्स्ट टारगेट 300 रुपए के आसपास का हो सकता है। 244 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर वर्तमान स्तरों पर खरीदारी की जा सकती है।

    हाल ही में, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने जोमैटो के शेयरों पर पॉजिटिव नजरिया रखा था और टारगेट प्राइस को 320 रुपये कर दिया था। ब्रोकरेज फर्म ने जोमैटो के बिजनेस और मजबूत ग्रोथ को लेकर शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ाया था। बात करें जोमैटो के शेयरों के प्रदर्शन की तो इसने पिछले 6 महीनों में 20 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी किसी भी तरह से निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)