Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Paytm Money के जरिए भी शेयर बाजार में कर सकेंगे निवेश; जानें क्या है ट्रेडिंग चार्ज, अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 16 Aug 2020 09:54 AM (IST)

    पेटीएम मनी के प्लेटफॉर्म पर म्युचुअल फंड और एनपीएस में निवेश करने वाले यूजर्स की संख्या 60 लाख से अधिक है।

    Paytm Money के जरिए भी शेयर बाजार में कर सकेंगे निवेश; जानें क्या है ट्रेडिंग चार्ज, अकाउंट खुलवाने का प्रोसेस

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार में ट्रेडिंग के इच्छुक लोग अब Paytm Money के जरिए भी शेयर बाजार में निवेश कर सकेंगे। वर्तमान में कंपनी ने बीटा वर्जन के जरिए सीमित यूजर्स के जरिए इस सुविधा की शुरुआत की है। इसका मतलब है कि अब आप पेटीएम मनी पर भी अपना डिमैट अकाउंट ओपन करा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं। पेटीएम मनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कंपनी आपसे 10 रुपये का शुल्क लेगी। इसके अलावा कंपनी ने अकाउंट खोलने के लिए केवाईसी की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल रखी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम ने कहा है कि स्टॉक ट्रेडिंग के विकल्प को चरणबद्ध तरीके से पेश किया जाएगा। यूजर फीडबैक और बाजार की प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी आने वाले कुछ सप्ताह में इसे सभी ग्राहकों के लिए पेश करेगी। वर्तमान में एंड्रायड और वेब यूजर्स को ही शुरुआत में एक्सेस मिलेगा। 

    जानते हैं क्या है ट्रेडिंग चार्ज

    पेटीएम मनी की वेबसाइट के मुताबिक हर एक्जीक्यूटेड ऑर्डर का चार्ज 0.01 रुपये होगा। इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कंपनी ने 10 रुपये की शुल्क तय की है। इसके अलावा वार्षिक मेंटेंनेंस चार्ज के रूप में कंपनी कोई राशि नहीं लेगी। वहीं, नेटबैंकिंग के जरिए फंड ऐड करने पर आपको हर बार 10 रुपये का भुगतान करना होगा। दूसरी ओर अगर आप UPI के जरिए फंड ऐड करते हैं तो आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं होगी। डिजिटल केवाईसी के लिए कंपनी एक बार 200 रुपये का शुल्क लेगी। 

    क्या हैं फीचर्स

    कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश सरल और निशुल्क है। कंपनी का कहना है कि अकाउंट ओपनिंग के प्रोसेस में काफी कम समय लगेगा और किसी तरह के पेपरवर्क की जरूरत नहीं होगी। 

    पेटीएम मनी के प्लेटफॉर्म पर म्युचुअल फंड और एनपीएस में निवेश करने वाले यूजर्स की संख्या 60 लाख से अधिक है। 

    comedy show banner
    comedy show banner