Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल से बिना इंटरनेट के करें पैसों का लेनदेन, Yes Bank ने लांच किया Yuva Pay डिजिटल वॉलेट

    By NiteshEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jun 2020 04:28 PM (IST)

    Yes Bank ने UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप Yuva Pay लॉन्च किया है।

    Hero Image
    मोबाइल से बिना इंटरनेट के करें पैसों का लेनदेन, Yes Bank ने लांच किया Yuva Pay डिजिटल वॉलेट

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कोरोना काल में अधिकांश लोग डिजिटल भुगतान का इस्तेमाल कर रहे हैं। दरअसल, कोरोना से बचने के लिए लोगों को घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। इसलिए आज-कल डिजिटल लेनदेन एक बड़ा सहारा बना हुआ है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए Yes Bank ने UDMA टेक्नोलॉजीज के साथ मिलकर स्मार्टफोन और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल वॉलेट ऐप युवा पे लॉन्च किया है। इसमें भारत बिल पे और यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये बिल भुगतान किया जा सकता है। यह न्यूनतम केवाईसी नियमों के तहत जारी डिजिटल वॉलेट है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐप के माध्यम से एलपीजी, डीटीएच, नगरपालिका, घर टैक्स, मोबाइल बिल, लाइसेंस फीस, बिजली, विंडमिल और सोलर पार्क शुल्क, भवन निर्माण शुल्क और बिलबोर्ड जैसे बिलों का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा फास्टैग चार्ज, स्कूल फीस, बीमा नवीनीकरण और खुदरा दुकानों पर भुगतान और ईएमआई भुगतान भी किया जा सकता है। युवा पे से ग्राहक अकाउंट बैलेंस चेक, रिचार्ज या टॉप अप, फंड ट्रांसफर और रिवॉर्ड प्लेटफॉर्म के लिए बैंकिंग ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

    केवाईसी प्रक्रिया करनी होगी पूरी

    जो यूजर्स फीचर फोन इस्तेमाल करते हैं उन्हें केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नजदीकी युवा मित्र एसोसिएट के पास जाना होगा। ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद वॉलेट सक्रिय होगा और यूजर इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सर्विसेज (आईवीआरएस) के जरिये इसकी सेवाएं ली जा सकती हैं।

    एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर मौजूद

    इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस वॉलेट में आप पैसे जोड़ सकते हैं। आरबीआई के दिशानिर्देशों के मुताबिक, यूजर्स का वॉलेट एक्टिवेट होने के बाद 24 महीनों के भीतर बायोमेट्रिक आधारित केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की स्थिति में पेमेंट रिक्वेस्ट एन्क्रिप्टेड SMS में परिवर्तित हो जाती है और लेनदेन ऑफलाइन मोड में पूरा हो जाता है। अगर इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध है, तो यूजर ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग शुरू कर सकते हैं।