Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yes Bank Q1 Results: निवेशकों को खुश कर देगा यस बैंक का रिजल्ट; 47 फीसदी बढ़ा मुनाफा, NPA भी घटा

    Updated: Sat, 20 Jul 2024 04:23 PM (IST)

    यस बैंक में बहुत से रिटेल इन्वेस्टर्स ने पैसे लगा रखे हैं जिन्हें बैंक के वित्तीय नतीजों का बेसब्री से इंतजार था। उनके लिए अच्छी बात यह है कि यस बैंक का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है। जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 47 फीसदी बढ़ा है। वहीं एनपीए में गिरावट आई है जो बैंक के अच्छे प्रदर्शन का एक और सबूत है।

    Hero Image
    नेट एडवांस यानी लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत बढ़ी है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। बैंक के स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 46.6 फीसदी का उछाल आया है और यह बढ़कर 502.43 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 342.52 करोड़ रुपये था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक की कुल आय की बात करें, तो इसमें भी सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत का उछाल आया है। यह जून तिमाही में बढ़कर 8,918.14 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले 7,584.34 करोड़ रुपये थी।

    ब्याज से कमाई में भी तगड़ा उछाल

    Yes Bank की ब्याज से कमाई जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर करीब 20 फीसदी बढ़कर 7,719.15 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले 6,443.22 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग खर्च साल दर साल आधार पर 10.1 फीसदी बढ़कर 2,557.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

    एसेट क्वालिटी में सुधार

    ग्रॉस NPA (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) के मोर्चे पर भी यस बैंक का प्रदर्शन बेहतर हुआ है। पिछले साल की जून तिमाही में यस बैंक का ग्रॉस NPA 2 फीसदी थी, जो इस बार घटकर 1.7 फीसदी पर आ गया। इस दौरान प्रोविजंस सालाना आधार पर 41.1 प्रतिशत घटकर 211.7 करोड़ रुपये पर आ गए।

    नेट एडवांस की बात करें, तो यह सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ जून 2024 तिमाही में 2,29,565 करोड़ रुपये हो गया। कुल डिपॉजिट में भी सालाना आधार पर करीब 21 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 2,65,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

    Yes Bank शेयरों का हाल

    यस बैंक के शेयरों में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार (19 जुलाई) को यस बैंक का शेयर 4 फीसदी फिसलकर 24.78 रुपये पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में यस बैंक के स्टॉक्स ने निवेशकों को करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में इससे सिर्फ 3 फीसदी का रिटर्न मिला है।

    यह भी पढ़ें : HDFC Bank Q1 Results: 35 फीसदी बढ़ा शुद्ध मुनाफा, ब्याज से कमाई में भी उछाल; मगर NPA बन रहा टेंशन