सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2004 में डूब गया था यह लीडिंग बैंक, OBC में करना पड़ा था विलय, जानें पूरी स्टोरी

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 09 Mar 2020 04:17 PM (IST)

    Global Trust Bank आरबीआइ ने 2004 में दक्षिण भारत में दबदबा वाले इस बैंक पर मोरटोरियम लगा दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    2004 में डूब गया था यह लीडिंग बैंक, OBC में करना पड़ा था विलय, जानें पूरी स्टोरी

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। प्राइवेट सेक्टर के Yes Bank पर RBI द्वारा एक महीने का मोरटोरियम लगाए जाने के बाद देश के वित्तीय क्षेत्र में जबरदस्त उथल-पुथल का माहौल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय बैंक ने यस बैंक के ग्राहकों पर एक माह में 50 हजार रुपये तक की निकासी की सीमा तय कर दी है। इस वजह से शुक्रवार को बैंक की एटीएम सेवा, इंटरनेट बैंकिंग और UPI Service शुक्रवार को बुरी तरह चरमरा गई थी। यस बैंक के को-फाउंडर राणा कपूर को ED ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, उनकी बेटी को मुंबई से लंदन के लिए उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहानी ग्लोबल ट्रस्ट बैंक की

    आज यस बैंक पर पाबंदी और SBI द्वारा बैंक में 49 फीसद हिस्सेदारी के अधिग्रहण की खबरों के बीच Global Trust Bank (GTB) की भी खूब चर्चा हो रही है। साल 1991 में नई बैंकिंग नीति आने के बाद सबसे पहले अस्तित्व में आए निजी बैंक Global Trust Bank का एक समय में दक्षिण भारत में जबरदस्त दबदबा था। इस बैंक की शुरुआत सिकंदराबाद में हुई थी। इस बैंक में एक समय तकरीबन आठ लाख निवेशक थे। हालांकि, आज से ठीक करीब 15-16 साल पहले यह बैंक मुश्किलों में फंस गया। बैंक 2003-04 में नकदी संकट हो गई। फंसे हुए कर्ज में बढ़ोत्तरी के कारण हालत और बिगड़ गई। इसके बाद आरबीआई ने हस्तक्षेप करते हुए बैंक के संस्थापक चेयरमैन रमेश गिल्ली को पद से हटने पर मजबूर कर दिया। उन पर वित्तीय अनियमितता और गबन के आरोप लगे।

    2004 में क्या हुआ

    साल 2004 के मध्य आते-आते ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का संकट गहरा गया। आरबीआई ने बैलेंसशीट से जुड़ी जानकारी देने में अनियमितता के चलते 24 जुलाई, 2004 को बैंक पर तीन माह का मोरटोरियम लगा दिया। दक्षिण भारत के इस प्रमुख बैंक के ऑपरेशन्स पर आंशिक पाबंदी लगा दी गई।  RBI ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में 2004 में ग्लोबल ट्रस्ट बैंक का ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) में विलय का ऐलान कर दिया। GTB के OBC में विलय के प्रस्ताव को आरबीआई की वेबसाइट पर रखा गया। 14 अगस्त, 2004 को ओरिएंटल बैंक में GTB का विलय हो गया। इस विलय योजना के तहत निवेशकों के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन जमाकर्ताओं को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ।

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें