Year Ender 2020: IRDAI ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए लांच किए नए प्रोडक्ट्स, केवाईसी नियमों को बनाया सरल
Insurance Sector in 2020 इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कोरोना महामारी से प्रभावित 2020 में काफी अधिक सक्रियता दिखायी। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की कोशिश यह सुनिश्चित करना था कि लोगों के पास इंश्योरेंस के लिए पर्याप्त विकल्प मौजूद हों।
नई दिल्ली, पीटीआइ। इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने कोरोना महामारी से प्रभावित 2020 में काफी अधिक सक्रियता दिखायी। रेगुलेटर की कोशिश यह सुनिश्चित करना था कि लोगों के पास इंश्योरेंस के लिए पर्याप्त विकल्प मौजूद हों। इसी कड़ी में पहल करते हुए IRDAI ने इंश्योरेंस कंपनियों को कोरोना कवच और कोरोना रक्षक जैसी पॉलिसी लाने का निर्देश दिया ताकि लोगों को कोरोनावायरस के उपचार के लिए मेडिकल इंश्योरेंस कवर मिले। इस साल रेगुलेटर ने ग्राहकों का विश्वास बढ़ाने के लिए इस दिशा में विशेष प्रयास किए कि कंपनियां स्टैंडर्ड इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लाएं। साथ ही नो योर कस्टमर यानी केवाईसी से जुड़े नियमों को सरल बनाया गया।
कोविड-19 के मार्च, 2020 में प्रसार के साथ इंश्योरेंस रेगुलेटर ने कंपनियों को कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़े इलाज के क्लेम को जल्द सेटल करने का निर्देश दिया। इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IRDAI) ने कोरोनावायरस के उपचार पर आने वाले खर्च को कवर करने के लिए कंपनियों को खास प्रोडक्ट्स डिजाइन करने का निर्देश दिया। इसके तुरंत बाद छोटी अवधि की कोरोना कवच पॉलिसी लांच की गई थी।
पिछले छह माह में रेगुलेटर ने आरोग्य संजीवनी, कोरोना रक्षक और कोरोना कवच जैसे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लांच किए हैं।
पॉलिसी बाजार के चीफ बिजनेस ऑफिसर तरूण माथुर ने कहा कि इंश्योरेस रेगुलेटर ने यह सुनिश्चित किया है कि स्टैंडर्ड इंश्योरेंस प्लान ऑप्ट करने के लिहाज से सरल हों और इनसे जुड़ी सेवाएं आसानी से उपलब्ध हों।
एचडीएफसी लाइफ के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीरज शाह ने कहा है कि रेगुलेटर प्रो-एक्टिव और ग्राहकों पर ध्यान देने वाला रहा है।। विनियामक ने ऐसे प्रोडक्ट्स को डिजाइन करने पर जोर दिया है, जिससे ग्राहकों को लाभ मिले।
उनके मुताबिक हस्ताक्षर के स्थान पर ओटीपी पर आधारित सहमति लेने की व्यवस्था एवं वीडियो केवाईसी की शुरुआत ग्राहकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के हित में है।
माथुर ने कहा कि IRDAI ने सभी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को एक सर्कुलर जारी कर 'सरल जीवन बीमा' के नाम से स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लाने का निर्देश दिया। बकौल माथुर यह इंश्योरेंस को समाज के सभी तबके के लिए उपलब्ध कराने की दिशा में किया गया प्रयास है।
यह प्रोडक्ट एक जनवरी, 2021 को लांच किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।