Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    XRP Price : 280 रु से 1300 रु पर पहुंच सकती है ये क्रिप्टोकरेंसी, जानें किस नए बड़े अपडेट की हो रही चर्चा

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 04:29 PM (IST)

    Ripple की XRP में तेजी (XRP Price Prediction) की उम्मीदें फिर से जाग गई हैं जिसका कारण SEC कमिश्नर कैरोलिन क्रेन्शॉ का बयान है। स्पॉट XRP ETF आवेदनों के मूल्यांकन में देरी का मतलब अस्वीकृति नहीं है इस बयान के बाद (XRP Price Hike) की कीमत में उछाल आया है।

    Hero Image
    किप्टोकरेंसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आने वाले समय में तेजी का अनुमान है।

    नई दिल्ली। आज हम आपको एक ऐसी किप्टोकरेंसी के बारे में बता रहे हैं जिसमें आने वाले समय में तेजी का अनुमान (XRP price prediction) है। हम आपको Ripple की XRP के बारे में बता रहे हैं। जिसमें  तेजी की उम्मीदें फिर से जग गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके पीछे की वजह अमेरिकी नियामक SEC की कमिश्नर कैरोलिन क्रेन्शॉ का हालिया बयान है। जिन्होंने क्रिप्टो बाजार में तेजी की उम्मीदें फिर से जगा दी हैं। 

    क्रेन्शॉ ने कहा कि स्पॉट XRP ETF आवेदनों के मूल्यांकन में देरी सिर्फ और लंबी प्रक्रिया होने की वजह से इसका ये बिलकुल मतलब नहीं है कि उसे नियामक से अस्वीकृति मिल रही हो। इस बयान के बाद XRP की कीमत में उछाल देखा गया।

    क्या है स्पॉट XRP ETF

    स्पॉट XRP ETF एक एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड है जो XRP की कीमत पर आधारित होगा। अगर यह ETF मंजूर हो जाता है, तो इससे संस्थागत निवेशकों को XRP में निवेश करने का एक नया तरीका मिलेगा।

    XRP की कीमत पर क्या अनुमान

    अभी XRP की कीमत 3.25 डॉलर करीब 279.32 रुपये है। विश्लेषकों का कहना है कि XRP की कीमत साल के अंत तक 5 डॉलर -7 डॉलर (करीब 430.47 रुपये से 602.65 रुपये) के बीच पहुंच सकती है। यह करीब अभी की कीमत (XRP Price Hike) से 70% ज्यादा है। अगर ETF मंजूर हो जाता है, तो XRP की कीमत 15 डॉलर (करीब 1291.40 रुपये) तक भी पहुंच सकती है।

    क्यों है तेजी की उम्मीद

    XRP में तेजी की उम्मीद के पीछे कई कारण हैं। इनमें से एक व्हेल एड्रेस है। जिनके पास कम से कम 10 लाख XRP हैं, उनकी संख्या बढ़कर 2,765 हो गई है। इसके अलावा, दैनिक सक्रिय पतों की संख्या भी बढ़ी है। XRP में तेजी की उम्मीदें फिर से जगाई गई हैं।

    अगर स्पॉट XRP ETF मंजूर हो जाता है, तो इससे XRP की कीमत में बड़ा उछाल आ सकता है। निवेशकों को इस पर नजर रखनी चाहिए।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, यहां निवेश जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)