Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPI Inflation Sept 2022: महंगाई से लोगों को जल्द मिल सकती है राहत, लगातार चौथे महीने गिरी थोक मुद्रास्फीति

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Oct 2022 12:13 PM (IST)

    WPI Inflation September 2022 थोक महंगाई के मोर्चे पर लोगों को बड़ी राहत मिलती हुई नजर आ रही है। थोक महंगाई दर (WPI Inflation Rate) गिरकर 10.7 प्रतिशत रह गई है। पिछले अगस्त में यह 12.41 प्रतिशत थी।

    Hero Image
    WPI inflation Fell to 10.7 percent in September 2022

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सितंबर के महीने में खुदरा मुद्रास्फीति (CPI Inflation) में बढ़ोतरी के बाद भी आम लोगों को जल्द ही महंगाई से राहत मिल सकती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सरकार की ओर से जारी किए गए थोक मुद्रास्फीति के आकंड़ों में महंगाई लगातार चौथे महीने कम होकर 10.70 प्रतिशत पर आ गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अगस्त में 12.41 प्रतिशत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह लगातार 18 वां महीना है, जब थोक मूल्य मुद्रास्फीति (WPI) दो अंकों में बनी हुई है। आपको बता दें कि इस साल मई में थोक मूल्य सूचकांक ने 15.88 फीसदी की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था।

    इन वस्तुओं पर कम हुईं थोक महंगाई

    खाने-पीने के चीजों पर महंगाई 8.08 प्रतिशत पर आ गई है, जो पिछले महीने 9.93 प्रतिशत पर थी। ईंधन और पावर पर महंगाई गिरकर 32.61 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 33.67 प्रतिशत पर थी। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स पर महंगाई गिरकर 6.34 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 7.51 प्रतिशत पर थी। अंडा, मीट और मछली पर महंगाई दर गिरकर 3.63 प्रतिशत पर आ गई है, जो कि पिछले महीने 7.88 प्रतिशत पर थी।

    इन वस्तुओं की थोक कीमतों में हुआ इजाफा

    सब्जियों में महंगाई अब बढ़कर 39.66 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पिछले महीने 22.30 प्रतिशत थी। आलू पर महंगाई अब बढ़कर 49.79 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो कि पिछले महीने 43.56 प्रतिशत थी।

    7.41 प्रतिशत पर पहुंची खुदरा महंगाई दर

    सरकार के द्वारा बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर गिरकर 7.41 प्रतिशत हो गई है। यह अगस्त में 7 और सितंबर 2021 में यह 4.35 फीसद थी। ब्याज दर बढ़ाने के बाद भी खुदरा महंगाई में कमी देखने को नहीं मिल रही है।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें-

    RBI Digital Currency: डिजिटल करेंसी के रूप में ई-रुपी को जल्द आरंभ करने का RBI कर रहा प्रयास

    आखिर कम क्यों नहीं हो रही है महंगाई? आरबीआइ के रेपो रेट बढ़ाने का नहीं दिख रहा है असर, क्या है इसकी वजह

    जानें मार्केट के Top 5 स्टॉक्स जो देंगे शानदार रिटर्न्स - https://bit.ly/3RxtVx8

    "

    comedy show banner