Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई Francoise Bettencourt Meyers, बरकरार है सिर पर दुनिया की सबसे अमीर महिला का ताज

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:51 AM (IST)

    World Richest Women दुनिया के 100 बिलियन डॉलर क्लब में फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (Francoise Bettencourt Meyers) ने एंट्री ले ली है। फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स फ्रांस की कास्मेटिक कंपनी लोरियाल (L’Oréal) की उपाध्यक्ष है। फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स की नेटवर्थ 100.1 बिलियन डॉलर है। L’Oréal के शेयरों में आई तेजी की वजह से बेटेनकोर्ट मेयर्स के नेट वर्थ में भी इजाफा हुआ था।

    Hero Image
    100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हुई Francoise Bettencourt Meyers

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के 100 बिलियन डॉलर क्लब में अधिकतम पुरुष शामिल है। लेकिन अब इस क्लब में महिलाओं का भी जलवा देखने तको मिल रहा है। फ्रोर्ब्स की कैलकुलेशन के हिसाब के अब 100 बिलियन डॉलर क्लब में फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स (Francoise Bettencourt Meyers) ने एंट्री ले ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स फ्रांस की कास्मेटिक कंपनी लोरियाल (L’Oréal) की उपाध्यक्ष है। फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स की नेटवर्थ (Francoise Bettencourt Meyers Net Worth) 100.1 बिलियन डॉलर है। जिससे वह 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गई है। आपको बता दें कि फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला भी है।

    L’Oréal शेयरों का हाल

    फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स रैंकिंग के मुताबिक 5 जून 2024 को लोरियल ग्रुप के शेयर (L’Oréal Share Price) 0.8 फीसदी चढ़कर 455.6 यूरो पर पहुंच गए थे। स्टॉक में आई तेजी के बाद बेटेनकोर्ट मेयर्स की कुल संपत्ति 100.1 बिलियन डॉलर हो गई।

    इस साल अच्छी बिक्री होने के बाद अप्रैल में लोरियल के स्टॉक में तेजी देखने को मिली। लोरियल ने वर्ष 2023 में मेबेलिन (Maybelline), किहल (Kiehl’s) और लैंकोमे (Lancôme) सहित अपने बाकी ब्रांड से 44 बिलियन डॉलर का रेवेन्यु अर्जित किया। इसके अलावा पिछले साल कंपनी ने ऑस्ट्रेलियाई कास्मेटिक ब्रांड Aesop के साथ एक डील की। इस डील के बाद भी कंपनी के शेयर में तेजी आई थी।

    बेटेनकोर्ट मेयर्स के बारे में

    फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया के सबसे बड़ी कास्मेटिक ब्रांड लोरियाल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की वाइस चेयरपर्सन है। उन्हें यह कंपनी अपनी मां से विरासत में मिली थी। बेटेनकोर्ट मेयर्स की मां को भी 2017 में दुनिया की सबसे अमीर महिला का खिताब मिला था।

    वर्ष 1997 से बेटेनकोर्ट मेयर्स लोरियाल के बोर्ड में शामिल है। इस बोर्ड में उनके पति और दो बेटे (जीन-विक्टर मेयर्स और निकोलस मेयर्स) भी शामिल हैं। बेटेनकोर्ट मेयर्स के पास लोरियाल कंपनी में लगभग 35 फीसदी की हिस्सेदारी है।