सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने भी माना भारत का लोहा, कहा- यहां निवेशकों को भरपूर कमाई का मौका मिला

    By Agency Edited By: Suneel Kumar
    Updated: Sun, 24 Mar 2024 07:10 PM (IST)

    वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF)ने भी भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत की तारीफ की है। उसका कहना है कि भारत दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से ...और पढ़ें

    Hero Image
    WEF ने नीतिगत सुधारों को भारत की कामयाबी का राज बताया।

    पीटीआई, नई दिल्ली : दिवालिया कानून और कराधान संहिता (टैक्स कोड) जैसे नीतिगत बदलावों और डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे (DPI) द्वारा तैयार की गई पृष्टभूमि ने भारत ने वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए एक आकर्षक निवेश गंतव्य बना दिया है। विश्व आर्थिक मंच (WEF) में वित्तीय और मौद्रिक प्रणाली केंद्र के प्रमुख मैथ्यू ब्लेक ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में से एक रहा है और निवेशकों ने यहां पैसा बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ब्लेक ने यह भी कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहती है, इसलिए निवेशकों को जागरूक करने की जरूरत है। ब्लेक ने कहा कि WEF और कैंब्रिज सेंटर फॉर अल्टरनेटिव फाइनेंस द्वारा फिनटेक सीईओ के बीच किए गए एक सर्वे से पता चलता है कि 70 प्रतिशत कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को एक बड़ी ताकत मानती हैं और इसे उत्पादों और सेवाओं के अनुसार प्रयोग किया जा सकता है।

    ब्लेक ने कहा कि जोखिम प्रबंधन के संदर्भ में AI मददगार हो सकती है और उसे प्रौद्योगिकी में तेजी से हो रहे बदलावों के अनुरूप ढालने की जरूरत है।

    जनवरी में जारी 'द फ्यूचर आफ ग्लोबल फिनटेक: टुव‌र्ड्स रेजिलिएंट एंड इनक्लूसिव ग्रोथ' पर WEF-कैंब्रिज रिपोर्ट में पाया गया था कि अधिकांश वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां अपने नियामक माहौल के बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण रखती हैं। सर्वेक्षण में शामिल 38 प्रतिशत फिनटेक ने अपने संचालन और विकास के लिए नियामक वातावरण को एक प्रमुख सहायक कारक बताया।

    कई रेटिंग एजेंसियों ने बदला अनुमान

    भारत ने अपनी आर्थिक तरक्की से दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियों और ब्रोकरेज को चौंकाया है। मूडीज जैसी कई रेटिंग एजेंसियां भारत की ग्रोथ से जुड़े अपने पूर्वानुमान को संशोधित करके बढ़ा चुकी हैं। मूडीज ने 2024 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 6.1 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.8 प्रतिशत करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि भारत जी-20 देशों मे सबसे तेज गति से बढ़ती हुई इकोनॉमी रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें : Share Market Outlook : अगले हफ्ते तीन ही दिन खुलेगा शेयर मार्केट, जानें कैसा रहेगा बाजार का मिजाज

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें