Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wipro का मुनाफा जून तिमाही में 35.6 फीसद बढ़ा, कंपनी की आय में भी 22.3 फीसद का उछाल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 15 Jul 2021 05:59 PM (IST)

    प्रमुख आईटी कंपनी Wipro का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 35.6 फीसद के उछाल के साथ 3242.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी को 2390.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

    Hero Image
    Wipro को सबसे ज्यादा राजस्व अपने आईटी सर्विसेज बिजनेस से हासिल होता है।

    नई दिल्ली, पीटीआइ। प्रमुख आईटी कंपनी Wipro का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 35.6 फीसद के उछाल के साथ 3,242.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की अप्रैल से जून तिमाही में कंपनी को 2,390.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय भी 22.3 फीसद की बढ़त के साथ 18,252.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 14,913.1 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। विप्रो ने रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wipro को सबसे ज्यादा राजस्व अपने आईटी सर्विसेज बिजनेस से हासिल होता है। कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर 2021 तिमाही में कंपनी को इस इकाई से 2,535 मिलियन डॉलर से 2,583 मिलियन डॉलर का राजस्व हासिल हो सकता है। यह तिमाही आधार पर 5-7 फीसद के ग्रोथ को दिखाता है।

    Wipro को आईटी सर्विसेज बिजनेस से पहली तिमाही में 2,414.5 मिलियन डॉलर का राजस्व हासिल हुआ। यह तिमाही आधार पर 12.2 फीसद और सालाना आधार पर 25.7 फीसद के ग्रोथ को दिखाता है।

    Wipro के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर Thierry Delaporte ने कहा, ''महामारी के गंभीर असर के बावजूद हमने अब तक का सबसे बढ़िया तिमाही परिणाम दिया है। सभी SMUs, सेक्टर और GBLs में सेकुलर ग्रोथ देखने को मिला....।''

    उन्होंने कहा कि Wipro का जोर अपने कस्टमर रिलेशनशिप को और गहरा बनाने, भविष्य की प्रतिभाओं और संभावनाओं में निवेश करने और ज्यादा-से-ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर है।

    कंपनी की आईटी सर्विसेज में काम कर रहे वर्कफोर्स की तादाद दो लाख के पार पहुंच गई हैं। आईटी सर्विसेज में वर्कफोस की संख्या 2,09,890 बतायी गई है।

    Wipro के शेयर का भाव

    फाइनेंशियल रिजल्ट आने से पहले गुरुवार को कंपनी के शेयर अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। NSE पर Wipro का शेयर 16.65 रुपये यानी 2.96 फीसद के उछाल के साथ 578.35 अंक के स्तर पर बंद हुआ।