Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market Outlook: क्या ईरान-इजरायल के संघर्ष से शेयर बाजार में मचेगा कोहराम?

    Updated: Sun, 14 Apr 2024 12:26 PM (IST)

    ईरान और इजरायल के बीच तनाव के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम रहेगा। इस हफ्ते भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति का डेटा जारी होगा। वहीं चीन से जीडीपी ग्रोथ अमेरिका से खुदरा बिक्री और बेरोजगारी से जुड़ा डेटा आएगा। आइए जानते हैं कि इन सभी मामलों पर भारत का शेयर बाजार कैसी प्रतिक्रिया दे सकता है।

    Hero Image
    ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी बिकवाली दिख सकती है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच तनाव के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम रहेगा। आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिका से ब्याज दरों पर आई नकारात्मक खबर ने शेयर बाजार में कोहराम मचा दिया और सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की बड़ी गिरावट आई। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि बाजार ईरान-इजरायल तनाव पर भी कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दे सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईरान-इजरायल संघर्ष का असर

    पश्चिम एशिया में ईरान-इजरायल का संघर्ष का एक वैश्विक संकट बन सकता है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखने का अनुमान है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, 'शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता काफी अहम रहने वाला है। ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष से दुनियाभर के शेयर बाजारों में बड़ी बिकवाली दिख सकती है।'

    संतोष मीणा का मानना है कि निवेशकों की नजर कच्चे तेल के दाम पर भी रहेगा, जिस पर भू-राजनीतिक घटनाक्रम का व्यापक असर होता है।

    इस हफ्ते आने वाले प्रमुख डेटा

    पिछले सप्ताह देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजे (Q4 Results) आए थे, जिसने 9.1 प्रतिशत का दमदार मुनाफा दर्ज किया है। वहीं, इस हफ्ते इन्फोसिस, बजाज ऑटो और विप्रो के तिमाही नतीजे आएंगे। इन पर निवेशकों फोकस रहेगा।

    इस हफ्ते भारत का थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति का डेटा जारी होगा। वहीं, चीन से जीडीपी ग्रोथ, अमेरिका से खुदरा और बॉन्ड यील्ड से जुड़ा डेटा आएगा। अमेरिका से विनिर्माण उत्पादन के साथ बेरोजगारी दावों का आंकड़ा भी आना है। इस फैक्टर पर खासकर विदेशी निवेशकों की ज्यादा नजर रहेगी।

    पिछले हफ्ते ‘ईद-उल-फितर’ के मौके पर गुरुवार को बाजार बंद था। इस हफ्ते बुधवार को रामनवमी रहेगी और इस शेयर बाजार में कोई लेन-देन नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें : Iran-Israel Conflict: चरम पर ईरान और इजरायल का तनाव, क्या बढ़ेगा आपका पेट्रोल-डीजल का बिल?