Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget 2024: क्या अगले साल से बंद हो जाएगा Old Tax Regime? वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने बता दिया

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 05:29 PM (IST)

    Nirmala Sitharaman ने कहा कि इस बारे में कोई फैसला नहीं किया जा सकता कि पुरानी कर व्यवस्था खत्म होगी या नहीं? केवल इतना कह सकती हूं कि इरादा कर व्यवस्था को सरल बनाने का है। पुरानी कर व्यवस्था व्यक्तियों के लिए कई कटौती और छूट प्रदान करती है। हालांकि नई कर व्यवस्था में कर की दरें कम हैं लेकिन कटौती और छूट कम हैं।

    Hero Image
    Old Tax Regime को लेकर भी Nirmala Sitharaman का बयान आया है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। लोगों को उम्मीद थी कि Budget 2024 में टैक्स स्लैब को लेकर कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। Finance Minister निर्मला सीतारमण ने मंगलवार दोपहर संसद में 2024 का केंद्रीय बजट पेश करने के बाद पुरानी कर व्यवस्था  को लेकर बयान दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओल्ड टैक्स रिजीम कब खत्म होगा ?

    Nirmala Sitharaman ने कहा कि इस बारे में कोई फैसला नहीं किया जा सकता कि पुरानी कर व्यवस्था खत्म होगी या नहीं? केवल इतना कह सकती हूं कि इरादा कर व्यवस्था को सरल बनाने का है। इससे पहले आज वित्त मंत्री ने नई कर व्यवस्था में बदलावों की घोषणा की, जिसमें मानक कटौती को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 75,000 रुपये करन के साथ टैक्स स्लैब को भी बढ़ा दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- Budget 2024: वित्त मंत्री ने MSME Sector के लिए खोला खजाना! अब Mudra Yojana में मिलेगा 20 लाख तक का लोन

    न्यू टैक्स रिजीम से कितना अलग? 

    पुरानी कर व्यवस्था व्यक्तियों के लिए कई कटौती और छूट प्रदान करती है, जिसमें घर का किराया और छुट्टी यात्रा अलाउंस, साथ ही धारा 80सी, 80डी, 80सीसीडी (1बी) और 80सीसीडी (2) के तहत कटौती शामिल है। हालांकि, ये छूट और कटौती नई कर व्यवस्था में उपलब्ध नहीं हैं।

    हालांकि, नई कर व्यवस्था में कर की दरें कम हैं, लेकिन कटौती और छूट कम हैं। पुरानी व्यवस्था में कर की दरें अधिक हैं, लेकिन कर योग्य आय को कम करने के लिए विभिन्न कटौती की अनुमति है। आपको बता दें कि ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई परिवर्तन की घोषणा नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें- बजट भाषण में खूब हुआ टैक्स स्लैब, इनकम टैक्स और न्यू टैक्स रिजीम जैसे शब्दों का इस्तेमाल, क्या है इनका मतलब