Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते होगी रिलायंस की AGM, क्या जियो और रिलायंस रिटेल के आईपीओ का होगा एलान?

    Updated: Sun, 25 Aug 2024 07:58 PM (IST)

    RIL ने अपनी 2022 AGM में न्यू एनर्जी में 75000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था। वहीं 2023 AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि RIL न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को बनाने के लिए कमिटेड कैपिटल का इस्तेमाल करेगी। इस बार की AGM में मुकेश अंबानी रिलायंस की सहयोगी कंपनियों की शेयर मार्केट की लिस्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी साझा कर सकते हैं।

    Hero Image
    RIL ने अपनी 2022 AGM में न्यू एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सालाना आम बैठक (AGM) अगले हफ्ते वाली है। इसमें है। एशिया के सबसे अमीर शख्स और RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह रिलायंस की सहयोगी कंपनियों की शेयर मार्केट की लिस्टिंग के बारे में ज्यादा जानकारी साझा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजीएम पर क्या है एनालिस्टों की राय

    घरेलू ब्रोकरेज JM फाइनेंशियल का कहना है कि रिलायंस की AGM से मुख्य उम्मीदें रिटेल और डिजिटल बिजनेस की लिस्टिंग के लिए टाइमलाइन पर अपडेट मिलना है। कंपनी O2C बिजनेस में पोटेंशियल स्ट्रेटेजिक स्टेक सेल्स के बारे में भी बात कर सकती है।

    वहीं, पिछले दिनों जेफरीज ने एक नोट में कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलीकॉम बिजनेस यानी रिलायंस जियो इंफोकॉम (जियो) की पब्लिक लिस्टिंग पर वैल्यू 112 अरब डॉलर हो सकती है। इसके आईपीओ का निवेशकों से लेकर एनालिस्ट बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    बोफा सिक्योरिटीज के एनालिस्टों का कहना है कि उन्हें न्यू एनर्जी बिजनेस पर व्यापक अपडेट की उम्मीद है, क्योंकि अगले 12 महीनों में RIL का ध्यान न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को शुरू करने और लोकल लेवल पर सप्लाई चेन बनाने पर है।

    रिलायंस की पिछले एजीएम में क्या हुआ था?

    रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी ने पिछले कुछ AGM में संकेत दिया है कि कंपनी 2025 में ग्रीन हाइड्रोजन की तरफ आगे बढ़ना शुरू करेगी। यह न्यू एनर्जी इकोसिस्टम इस बदलाव का हिस्सा है, जिसमें सोलर पीवी गीगा फैक्ट्री का चरणबद्ध संचालन भी होगा।

    RIL ने अपनी 2022 AGM में न्यू एनर्जी में 75,000 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट का एलान किया था। वहीं, 2023 AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि RIL न्यू एनर्जी मैन्युफैक्चरिंग सिस्टम को बनाने के लिए कमिटेड कैपिटल का इस्तेमाल करेगी।

    नई पीढ़ी के हाथ मुकेश अंबानी की विरासत

    मुकेश अंबानी ने पिछले साल घोषणा की थी कि उनके तीनों बच्चे बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की भूमिका में रहेंगे। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वह अगले पांच साल तक कारोबार का नेतृत्व करना जारी रखेंगे और अगली पीढ़ी को मार्गदर्शन देंगे।

    ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी – को दिसंबर में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। इनमें से ईशा और आकाश ने पिछले AGM में शेयरधारकों को संबोधित भी किया था।