Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 और 5 रुपये वाला Parle G होगा सस्ता? 22 सितंबर से रोटी, बटर समेत ये सबकुछ हो रहा सस्ता

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:26 PM (IST)

    GST Rate Cut 22 सितंबर 2025 से जीएसटी की नई दरें (GST New Rates) लागू होंगी। रोजाना इस्तेमाल होने वाली अधिकतर वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी। लेकिन तभी सस्ती होंगी जब कंपनियां सस्ता करेंगी। एक ऐसा ही सवाल Parle G  को लेकर है कि क्या 2 और 5 रुपये वाला पार्ले जी बिस्किट सस्ता होगा?

    Hero Image
    2 और 5 रुपये वाले Parle G के दाम क्या होंगे कम, रोटी समेत ये जरूरी सामान हो रहे सस्ते

    नई दिल्ली। GST New Rates: मोदी सरकार ने जनता को दिवाली से पहले नवरात्रि में ही दिवाली गिफ्ट दिया है। 22 सितंबर से रोजमर्रा से जुड़ी अधिकतर चीजें सस्ती हो जाएंगी। खाने-पीने की चीजों से लेकर रोजाना काम में आने वाली अधिकतर वस्तुओं पर 5 या फिर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। दो ही स्लैब में वस्तुओं को रखा जाएगा। सिन और लग्जरी प्रोडक्ट्स को छोड़कर लगभग-लगभग सभी चीजें सस्ती होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Rate Cut का फायदा 22 सितंबर से जनता को मिलने लगेगा। सरकार ने तो यही कहा है। बहुत सी कंपनियों ने जनता को फायदा देने की घोषणा भी कर दी है। लेकिन एक सवाल यह है कि मिडिल क्लास की फेवरेट कंपनी पार्लेजी क्या अपने 2 और 5 रुपये वाले बिस्किट्स के दाम (GST on Parle G) कम करेगी? यह सवाल हर उस भारतीयों के दिमाग में आ रहा है जो रोज सुबह चाय के साथ Parle G खाते हैं।

    3 सितंबर को हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई GST Council Meeting में रेट कट पर मुहर लगी थी। 12 और 28 फीसदी के स्लैब को हटा दिया गया। सिर्फ 5 और 18 फीसदी के स्लैब को रखा गया। सरकार की ओर से एक लिस्ट जारी की गई। लिस्ट में बताया गया कि कौन से प्रोडक्ट पर कितना जीएसटी लगेगा। कुछ वस्तुओं पर तो 0 जीएसटी है।

    बिस्किट पर कितना GST?

    अगर आप रोज सुबह चाय के साथ बिस्किट खाना पसंद करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि बिस्किट पर कितना जीएसटी लगता है और 22 सितंबर से कितना लगेगा? अभी बिस्किट पर 18 फीसदी का टैक्स लगता है। लेकिन 22 सितंबर 2025 से यह 5 फीसदी वाले स्लैब में आ जाएगा। यानी जीएसटी कम होने से आपको बिस्किट सस्ता मिलने लगेगा।

    यह भी पढ़ें- GST Rate Cut से सस्ती होगी बिजली, आम आदमी को होगा सीधा फायदा; 1 यूनिट के देनें होंगे इतने रुपये!

    पेस्ट्री, केक, बिस्कुट और अन्य बेकरी उत्पाद, चाहे उनमें कोको हो या न हो; कम्युनियन वेफर्स, दवाइयों के उपयोग के लिए उपयुक्त खाली कैशेट, सीलिंग वेफर्स, राइस पेपर और इसी प्रकार के अन्य उत्पादों पर 22 सितंबर से 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। इन सभी पर अभी 18 फीसदी जीएसटी लगता है। लेकिन असल सवाल यह है कि क्या बिस्किट और नमकीन बनाने वाली कंपनियां बिस्किट के दाम कम करेंगी?

    क्या सस्ता होगा 2 और 5 रुपये वाला Parle G?

    शायद ही भारत में कोई ऐसा राज्य हो, जहां पार्ले जी न बिकता हो! या फिर कह सकते हैं कि हिंदुस्तान में शायद ही कोई ऐसा परिवार हो जहां पार्ले जी नहीं आता हो! तो ऐसे में यह सवाल उठना तो लाजमी है कि क्या GST Rate Cut से 2 और 5 रुपये वाले Parle G Biscuits सस्ते होंगे? जहां तक हैं कि शायद ही कंपनी बिस्किट के दाम सस्ते करें। क्योंकि 2018 में बिस्किट प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया था।

    उस समय कंपनी दाम बढ़ाने की सोच रही थी। लेकिन फिर उसने ऐसा किया नहीं। पैकेट में Quantity कम कर दी लेकिन बिस्किट के दाम नहीं बढ़ाए। अब ऐसे में 22 सितंबर से लागू होने वाले New GST Rates के तहत कंपनी शायद रेट न घटाए। लेकिन वह क्वांटिटी बढ़ा सकती है। हालांकि, इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

    22 सितंबर से किन प्रोडक्ट्स पर लगेगा 0 GST?

    GST Reforms का एक प्रमुख हिस्सा कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करना है। सरकार ने कई चीजों को 0 जीएसटी कैटेगरी में ला दिया है। इसमें खाद्य पदार्थ, दवाइयाँ, शिक्षा सामग्री, बीमा भी शामिल हैं।

    ZERO GST वाले Items
    कैटेगरी 0 GST वाली वस्तुएं और सेवाएं
    फूड प्रोडक्ट्स यूएचटी दूध, पहले से पैक छेना/पनीर, चपाती, रोटी, पराठा, परोटा, खाखरा, पिज्जा ब्रेड
    स्वास्थ्य सेवा और दवाएं 33 जीवन रक्षक दवाएँ (पहले 12%), कैंसर/दुर्लभ बीमारियों के लिए 3 विशेष दवाएँ (पहले 5%)
    बीमा पुनर्बीमा सहित सभी व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियाँ
    शिक्षा और स्टेशनरी अभ्यास पुस्तकें, ग्राफ पुस्तकें, प्रयोगशाला नोटबुक, नोटबुक के लिए बिना लेपित कागज़, मानचित्र, एटलस, ग्लोब, पेंसिल शार्पनर, रबड़, पेंसिल, क्रेयॉन, पेस्टल, ड्राइंग चारकोल, दर्जी की चाक

    अल्ट्रा-हाई टेम्परेचर (UHT) दूध, पूर्व-पैक और लेबल युक्त छेना या पनीर, तथा सभी भारतीय ब्रेड जैसे चपाती, रोटी, पराठा, खाखरा और पिज्जा ब्रेड को GST मुक्त किया गया है। यानी इन सभी पर शून्य जीएसटी लगेगा। 

    यह भी पढ़ें- New GST Rates: 22 सितंबर से सस्ती मिलने लगेंगी स्टोर में रखी पुरानी चीजें या करना पड़ेगा और इंतजार? एक्सपर्ट ने बताया